Chhattisgarh में अब लाल आंतक पर होगा कड़ा प्रहार! झीरम घाटी समेत इन चुनौतियों को खत्म कर चुके हैं DGP अरुण देव गौतम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, वहीं अब लाल आतंक पर और कड़ा प्रहार होगा. क्योंकि नक्सलवाद के खात्मे का रोड मैप तैयार करने वाले IPS अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान सौंपी गई है. उन्हें प्रदेश का नया DGP बनाया गया है.
CG News

DGP अरुण देव गौतम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, वहीं अब लाल आतंक पर और कड़ा प्रहार होगा. क्योंकि नक्सलवाद के खात्मे का रोड मैप तैयार करने वाले IPS अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान सौंपी गई है. उन्हें प्रदेश का नया DGP बनाया गया है.

अरुण देव ने बनाया था एंटी नक्सल अभियान का रोडमैप

साल 2009 में राजनांदगांव में नक्सली हमले में SP समेत करीब 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद पुलिसकर्मियों का मनोबल और हौसले बुरी तरह टूट गए थे. ऐसे में अरुण देव को वहां भेजा गया, उन्होंने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के साथ-साथ एंटी नक्सल अभियान का रोडमैप बनाया और खुद फ्रंट लाइन पर रहकर मुठभेड़ों में नक्सली गुटों का खात्मा किया.

झीरम घाटी कांड के बाद बने बस्तर IG

बता दें कि DGP अरुण देव गौतम को झीरम नक्सली हमले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौत के बाद अरुण देव गौतम को बस्तर आईजी बना कर भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अरुण देव गौतम? जिनके हाथों में सौंपी गई छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान, बने नए DGP

बस्तर में कराया सफल विधानसभा चुनाव

इसके कुछ ही माह बाद नवंबर–दिसंबर को विधानसभा चुनाव हुए. तब सफलतापूर्वक चुनाव करवाने में अरुण देव गौतम की भूमिका रही और वोटिंग प्रतिशत में भी काफी इजाफा हुआ.

कई पदों पर रह चुके है अरुण देव गौतम

बता दें कि वे रेलवे, प्रशिक्षण, भर्ती और यातायात शाखाओं के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रहें. पिछले कुछ सालों से वे छत्तीसगढ़ के गृह सचिव के अलावा जेल व परिवहन विभाग का भी दायित्व सम्हाल रहे हैं. इसके अलावा उन्हें नगर सेना, अग्निशमन सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें