CG Assembly Monsoon Session में DAP खाद के मुद्दे पर उमेश पटेल ने दागे सवाल, नेताम ने बताया कब पहुंचेगा खरसिया

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन था, जहां कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में प्रदेश में खाद की कमी का मुद्दा उठाया.
CG Assembly Monsoon Session

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहस

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन था, जहां कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में प्रदेश में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब दिया कि एक-दो दिन में खाद खरसिया पहुंच जाएगा. इसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.

DAP खाद के मुद्दे पर उमेश पटेल ने दागे सवाल

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि जून तक खाद का करीब आधा भंडारण हुआ है, आपूर्ति का क्या प्लान है? कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- भारत सरकार से लगातार संपर्क में है, किसी तरह की कोई कमी खाद की नहीं हो इसपर नजर है, डीएपी की जहां कमी थी वहां दूसरे खाद को प्रमोट कर रहे हैं, डीएपी नैनो को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. बहुत से रैक प्वाइंट पर खाद पहुंचने वाला है. 20 जुलाई तक 18850 मैट्रिक टन खाद यानि कुल 24 रैक अभी मिलने वाला है, जिसमें एनपीके और डीएपी खाद भी रहेगा

उन्होंने पूछा कि डीएपी का सिर्फ 50 प्रतिशत भंडारण हुआ है. कितना खाद सोसाइटी को दिया गया और कितना बाहर व्यापारी को दिया गया? नेताम ने कहा कि 1 लाख 48 हजार मैट्रिक टन हमारे पास डीएपी रहा. ये सही है कि डीएपी की कमी प्रदेश भर में रहा, पूरे देश में इसकी कमी है. सहकारी सोसाइटी को 60 प्रतिशत और निजी क्षेत्र को 40 प्रतिशत दिया गया. लेकिन पिछले दिनों से सिर्फ सहकारी सोसाइटी को देने का फैसला लिया गया हैविधानसभा अध्यक्ष ने कहा- डीएपी को शत-प्रतिशत किसानों को देने की व्यवस्था कर दें, प्राइवेट क्षेत्र को न दिया जाए, ये सभी चाहते हैं.

इसपर कृषि मंत्री नेताम ने घोषणा करते हुए कहा- आगे जितनी डीएपी हमारे पास उपलब्ध होगी वो सभी अब किसानों को दिया जाएगा सहकारी सोसाइटी के जरिए, निजी क्षेत्र को नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CG: दंतेवाड़ा की माही ने अंतरराष्ट्रीय अबेकस ओलंपियाड में किया कमाल, जीता इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

डीएपी की कमी है, तो निजी क्षेत्र को क्यों दिया गया – उमेश पटेल

नेताम ने कहा कि – डीएपी सहकारी सोसाइटी और निजी क्षेत्र को 60-40 के रेसियो से देने का नियम पिछली सरकार से ही है. वहीं इस पर कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि मंत्री के ही एक जवाब में है कि लक्ष्य से ज्यादा निजी क्षेत्र को दिया गया. इस पर नेताम ने कहा कि 64 प्रतिशत सहकारी सोसाइटी को दिए हैं, वहीं सिर्फ 36 फीसदी ही निजी क्षेत्र को दिया गया है. उमेश- प्राइवेट में काफी महंगे दाम में डीएपी मिल रहा है.

अजय चंद्रकार ने उठाया पिछली सरकार में नकली खाद का मुद्दा

भाजपा विधायक अजय चंद्रकार ने पिछली सरकार में नकली खाद को लेकर कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद खाद की कमी के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. विपक्ष की नारेबाजी की. भूपेश बघेल ने कहा- हमने अपनी सरकार के दौरान राजनांदगांव में नकली यूरिया पर कार्रवाई की थी.

ज़रूर पढ़ें