300 करोड़ की जमीन खरीदी मामले में फंसे महेंद्र गोयनका का EXCLUSIVE इंटरव्यू, कहा- मेरा कोई लेना-देना नहीं

EXCLUSIVE: भोपाल में जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे रायपुर के माइनिंग कारोबारी महेंद्र गोयनका ने विस्तार न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया.
exclusive

महेंद्र गोयनका EXCLUSIVE इंटरव्यू

EXCLUSIVE: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 300 करोड़ रुपए की जमीनों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. इस केस में आयकर विभाग की जांच के दौरान रायपुर के माइनिंग कारोबारी महेंद्र गोयनका के शामिल होने की बात भी सामने आई है. अब इस मामले में कारोबारी महेंद्र गोयनका ने विस्तार न्यूज के साथ एक्सक्लूजिव बातचीत की.

कारोबारी महेंद्र गोयनका का EXCLUSIVE इंटरव्यू

विस्तार न्यूज के साथ कारोबारी महेंद्र गोयनका ने एक्सक्लूजिव बातचीत के दौरान कई बाते खुलकर कहीं. उन्होंने कहा- ‘मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मेरा कोई भी कारोबार अवैध नहीं है. न ही मेरे पास कोई शैल कंपनी है. मैं 20 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में मौजूद हूं. मैं फरार नहीं हुआ था, साउथ अफ्रीका जाता रहता हूं.’

Exclusive: Mahendra Goenka ने Vistaar News पर खोले Income tax छापे से जुड़े सारे राज | Rajesh Sharma

इंटरव्यू के दौरान कारोबारी महेंद्र गोयनका ने आगे कहा-‘राजेश शर्मा मेरे अभिन्न मित्र हैं और हमेशा रहेंगे. हालांकि, राजेश शर्मा से मेरा कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है. न ही मेरा सहारा की जमीन से कोई लेना-देना है. मेरा किसी IAS अफसर से भी कोई संबंध नहीं है.’

बातचीत के दौरान महेंद्र गोयनका ने आगे कहा-‘ मैं किसी सौरभ शर्मा को नहीं जानता. मेरा किसी से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. मेरा रियल स्टेट और माइनिंग का कारोबार है. राजेश शर्मा ने एक रुपए का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है. राजेश शर्मा अपने घर पर भोपाल में मौजूद है. कोई नोटिस आएगा तो हम जवाब देंगे.’

ये भी पढ़ें- MP News:’धन कुबेर’ सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर खुला बड़ा ‘राज’, नौकरी के लिए था अपात्र तो कैसे बदल गए नियम?

महेंद्र गोयनका का काला कारोबार

रायपुर के माइनिंग कारोबारी महेंद्र गोयनका का नाम भोपाल के सहारा एस्टेट में जमीन खरीदी मामले में सामने आया है. गोयनका के खिलाफ आरोप है कि भोपाल में 300 करोड़ रुपए की 110 एकड़ जमीन और बेनामी संपत्ति खरीदी है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि गोयनका ने बिल्डर राजेश शर्मा के जरिए भोपाल में इतना बड़ा निवेश किया है. इसके अलावा IT को शैल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी के भी संकेत मिले हैं. गोयनका ने रायपुर, कटनी और जबलपुर में ये शेल कंपनियां बनाई हैं. इन फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए का रोटेशन किया गया.

Bhopal IT Raid: मेरा सहारा की जमीन से कोई लेना-देना नहीं | Mahendra Goenka Exclusive

महेंद्र गोयनका की 5 शैल कंपनी
1- तिरुपति जेम्स प्राइवेट लिमिटेड
2- जेडपी ओर्स प्राइवेट लिमिटेड
3- रेनेसां माइनिंग एंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड
4- निसर्ग इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
5- निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड
इससे पहले 18 कंपनियों से जुड़ा था

ज़रूर पढ़ें