थक कर न बैठ मंजिल के मुसाफिर… विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह में छात्रों ने डिप्टी CM से पूछे सवाल, अरुण साव ने संदेश देते हुए दिया जवाब
विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह में डिप्टी CM अरुण साव
Vistaar Shiksha Samman: छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए ‘विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन किया गया. राजधानी रायपुर में 2 जुलाई को विस्तार न्यूज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव पहुंचे. उन्होंने टॉपर्स को सम्मानित करने से पहले हर जिले से पहुंचे मेधावी छात्रों से बातचीत की. इस दौरान छात्रों ने उनसे सवाल पूछे और डिप्टी CM ने जवाब दिए. साथ ही उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को जीवन में कभी भी निराश नहीं होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा- ‘हौसला है तो चलकर मंजर पास आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर आएगा, थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा…’
छात्र-छात्रों से डिप्टी CM अरुण साव ने की बातचीत
- डिप्टी CM अरुण साव से एक छात्रा ने प्रदेश में नशाखोरी को लेकर सवाल किया.
इसके जवाब में डिप्टी CM ने कहा- ‘प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. बड़ी और कठोर कार्रवाई जारी है.’
- छात्रा ने डिप्टी CM अरुण साव से पॉलिटिक्स में आने से पहले और बाद के जीवन को लेकर सवाल पूछा .
इसके जवाब में डिप्टी CM ने कहा- ‘जब आप जिम्मेदारी पर होते हैं तो आपको उस जिम्मेदारी के हिसाब से अपनी दिनचर्या फॉलो करनी पड़ती है. जब मैं छात्र जीवन में था तब खूब खेलता था, रचनात्कम गतिविधियां करता था और पढ़ता था. जब राजनीति में आया और सांसद था तो बहुत सवाल पूछता था. छत्तीसगढ़ के सांसदों में सर्वाधिक सवाल पूछने का रिकॉर्ड है. पोजिशन के हिसाब से अपनी दिनचर्या को ढालना पड़ता है. मुझे लगता है कि मुझे काम मिला है. मेरा पूरा फोकस काम पर है. अंतर यह है कि वैसा समय नहीं दे पाता हूं, जैसा पहले देता था.’
- छात्रा का सवाल- बाहर जॉब कैसे करेंगे? देश और प्रदेश का माहौल महिलाओं के लिए कैसे सुरक्षित होगा?
डिप्टी CM अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा- ‘दिल्ली में PM मोदी की सरकार बनने के बाद, उत्तर प्रदेश में CM योगी की सरकार बनने के बाद PM मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में वातावरण बदल रहा है. कुछ राज्य जैसे प.बंगाल में बार-बार कुछ घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पूरे देश में बेटियां सुरक्षित हैं. PM मोदी ने तो विधानसभा और राज्यसभा में 33% महिला आरक्षण कर दिया है. PM मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में महिलाएं सुरक्षित हैं और आगे बढ़ रही हैं.’
- छात्रा ने इस जवाब पर डिप्टी CM से पूछा- लड़कियों को इतना बढ़ावा तो फिर लड़कों के लिए क्या?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘समाज में बेटियों को घर में रखना पसंद किया जाता था. इस वातावरण को देखते हुए बेटियों पर फोकस करना जरूरी था. भ्रूण हत्या, बहुओं के साथ अपमानजनक स्थितियों को देखते हुए बेटियों पर फोकस किया गया. देश के लड़कों के लिए भी योजनाएं हैं.’
- छात्रा ने पूछा- फ्री में पैसे क्यों बांटना? रोजगार देने चाहिए?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘मुफ्त में रेवड़ी बांटने की योजना बंद होनी चाहिए, लेकिन समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो असमर्थ हैं. वंचित वर्ग और जरुरतमंदों को सभी लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी योजनाएं हैं.’
- छात्र का सवाल- राज्य को आगे बढ़ाने के लिए क्या प्लान है?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘हर काल में छत्तीसगढ़ का उल्लेख किसी न किसी रूप में हुआ है. छत्तीसगढ़ इतना प्यारा है और इस राज्य के पास जो ताकत है वह किसी देश के पास नहीं है. कोयले से लेकर हीरे तक का भंडार है. यहां के मेहनती लोग और भोले-भाले लोग यहां की ताकत है. छत्तीसगढ़ सरकार की एक-एक योजना से प्रदेश का विकास हो रहा है. हमारा छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य होगा. एक दिन दुनिया कहेगी- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.’
Shiksha Samman 2025 | छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सरकार क्या-क्या रही है? सुन लीजिए… @ArunSao3 #ShikshaSamman2025 #VistaarShikshaSamman #Chhattisgarh #CGNews #Raipur #VistaarNews @gyanendrat1 @drbrajeshrajput pic.twitter.com/Z5jZXEWmTv
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2025
- छात्रा का सवाल- छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्या कर रही है?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘अभी हमारा प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में देश में बहुत पीछे है. राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल थे, जहां एक शिक्षक पांच क्लास ले रहे थे. हमारी सरकार ने पूरी ताकत लगाकर शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रयत्न कर रही है. इसके लिए सरकार गंभीर है.’
- छात्रा ने पूछा- इन दिनों जो पेपर लीक हो रहे हैं और जो छात्र सुसाइड कर रहे हैं उस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘हमारे शरीर में इतनी ताकत है कि यही शरीर मोम की तरह मुड़ जाता है और यही शरीर फौलाद की तरह मजबूत होता है. शरीर को जिस तरह ढालेंगे यह उस तरह बनेगा. डिप्रेशन शब्द अपनी डिक्शनरी से फाड़कर फेंक दीजिए. यह इसलिए नहीं होना चाहिए क्योंकि कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो कभी हारा नहीं हो. कभी जीवन में सफलता न मिले तो निराश मत होना. जिस दिन असफलता मिले उस दिन संकल्प लेना और आगे बढ़ना. APJ अब्दुल कलाम अपनी बहन के जेवर बेचकर इंटव्यू देने गए थे. एक छोटी सी नौकरी के इंटरव्यू में उन्हें सफलता नहीं मिली. वह बहुत निराश हुए थे, लेकिन उन्हें एक संत मिले और कहा कि निराश मत हो. भगवान ने तुम्हारे लिए कुछ और बड़ा सोचा होगा. उसके बाद डॉ. APJ मिसाइल मैन बने. कभी भी निराश मत होइए.’
- विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने पूछा- आपके जीवन में निराश होने के अनुभव?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘मैं रायपुर मॉडल साइंस कॉलेज में B.SC फर्स्ट ईयर का छात्र था. मैंने स्कूल में भी NCC लिया था और कॉलेज में भी. फर्स्ट ईयर में रिजल्ट सिर्फ 49.7% आया. मॉडल साइंस कॉलेज होने के कारण B.SC पार्ट 2 में एडमिशन नहीं हो सका. निराश होकर वापस मुंगेली आ गया और फिर वकील बनने की ठानी. मैंने B.Com और LLB की. मेरे पिता जी भी वकील थे. महाधिवक्ता से सांसद और आज उपमुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने हूं.’
- विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने पूछा- वकील से नेता कैसे बने?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘वास्तव में नेता की आज की जो परिभाषा है मैं वैसा नेता नहीं हूं. मुझे जनता की सेवा में रुचि है. मैं ABVP से जुड़ा और केवल रचनात्मक राजनीति की.’
- छात्रा ने पूछा-GPM जिले में CA के लिए कोई कोचिंग नहीं है. इस पर सरकार क्या कर रही है?
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘समय के साथ आज सरकार ने शिक्षा की खूब सुविधाएं बढ़ाई हैं. मैं जिस स्कूल में पढ़ता था वहां तो टाटपट्टी भी नहीं थी. मिट्टी के स्कूल में पढ़ते थे. हम खुद अपने स्कूल में गोबर से हर शनिवार को पोताई करते थे.’
Shiksha Samman 2025 | 'मंजिल नहीं… जीवन की दिशा तय कीजिए…' डिप्टी सीएम ने छात्राओं को दिया सक्सेस का मंत्र @ArunSao3 #ShikshaSamman2025 #VistaarShikshaSamman #Chhattisgarh #CGNews #Raipur #VistaarNews @gyanendrat1 @drbrajeshrajput pic.twitter.com/LvTqrKtbv6
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2025
डिप्टी CM अरुण साव ने छात्रों को दिया संदेश
डिप्टी CM अरुण साव ने इस दौरान छात्रों को संदेश दिया. उन्होंने कहा- ‘आप अपनी मंजिल नहीं दिशा तय कीजिए. इस दिशा में आसमान तक जाइए और सितारे की तरह चमकिए. अपनी दिशा में पूरी क्षमता लगाइए. हौसला है तो चलकर मंजर पास आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर आएगा. थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा…’
ये भी पढ़ें- क्या आपके खाते में नहीं आई महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त? तो फटाफट करें ये काम