GRAP-4 लागू होने के बाद भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली-NCR की हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली-NCR में धीरे-धीरे हवा की क्वॉलिटी में सुधार तो दर्ज हो रहा है लेकिन यह बहुत मामूली है. शुक्रवार, 22 नवंबर की सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 371 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi: A layer of dense smog covers the National Capital as the air quality continues to deteriorate. The AQI of the Lodhi Road is 267, categorised as ‘poor’ as per the CPCB.
(Visuals from Lodhi Road) pic.twitter.com/BePig5vrRI
— ANI (@ANI) November 22, 2024
आज सुबह राजधानी सहित दिल्ली के अधिकांश इलाकों में धुंध और स्मॉग देखने को मिला. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंदर तो कई जगहों पर 400 पार AQI दर्ज किया गया है.
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह 7 बजे दिल्ली के माल्विय नगर का AQI 385 और लाज्पत नगर में 384 दर्ज किया गया. वहीं जहांगीरपुरी दिल्ली-NCR के सभी इलाकों में सबसे प्रदूषित है.
अलग-अलग इलाकों का AQI
CPCB के आंकड़ों के अनुसार, सबसे बेहतर AQI लोधी रोड का रहा जो 260 रहा. जिन इलाकों में सुबह 6 बजे तक AQI 400 के पार पहुंचा है उनमें आनंद विहार (408), बवाना (409), जहांगीरपुरी (424), मुंडका (401), नेहरू नगर (408), शादीपुर (401) और वजीरपुर (412) शामिल हैं. इनके अलावा अधिकांश इलाकों में AQI 340 से 400 के बीच में रहा.
ऐसा अनुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक हवा में सुधार हो सकता है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं और ग्रैप का चौथा चरण भी लागू किया गया है. वायु प्रदूषण पर प्रतिदिन नजर रखने के लिए निगरानी सेंटर्स बनाए गए हैं. ये सेंटर्स वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI की रीडिंग के जरिए आंकड़े बताते हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र को लेकर Axis My India का Exit Poll, बनेगी महायुति की सरकार, जताया इतनी सीटों का अनुमान
इसके साथ ही जहरीली हवा से जोखिम कम करने के बारे में जानकारी दी जाती है. लोगों को 0-500 के पैमाने के आधार पर बताया जाता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है, जिसका मानव स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.