दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, बच्चा चोरी गैंग का किया खुलासा, रेस्कयू किए गए 8 बच्चे

CBI Raid: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिवेगशन (सीबीआई) ने देश की राजधानी दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में छापेमारी की है. राजधानी के साथ-साथ एनसीआर के कुछ इलाकों में भी जांच एजेंसी ने रेड मारी है.
Delhi Child Trafficking

दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, बच्चा चोरी गैंग का किया खुलासा, रेस्कयू किए गए 8 बच्चे

CBI Raid: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिवेगशन (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजधानी के साथ-साथ एनसीआर के कुछ इलाकों में भी छापेमारी की है. इस दौरान सीबीआई ने 9 बच्चों का रेस्क्यू किया है, जिनकी खरीद-फरोख्त की जा रही थी. इस अपराध में शामिल कुछ लोगों ने जांच एजेंसी ने हिरासत में भी लिया है. इन लोगों से चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने छापेमारी के बाद जिन लोगों को हिरासत में लिया है. उनमें अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीबीआई ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ये छापेमारी शुक्रवार को की थी. रेड के दौरान टीम ने दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया. शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: भगत सिंह-अंबेडकर के बीच अरविंद केजरीवाल की फोटो देखकर भड़के शहीद-ए-आजम के पोते, AAP को दी नसीहत

CBI आरोपियों से कर रही है पूछताछ  

फिलहाल सीबीआई की टीम इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. इस केस में सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जांच एजेंसी को बच्चों की खरीद-फरोख्त किए जाने की सूचना मिली. कहा जा रहा है कि इन दोनों तारों को आपस में जोड़ते हुए ही छापेमारी की गई है.

राजधानी में देश के कुछ सबसे बड़े अस्पताल मौजूद हैं. इनके अलावा दर्जनों ऐसे अस्पतालों की भी मौजूदगी है, जहां डिलीवरी की सुविधा होती है. ऐसे में कुछ अपराधी इसका फायदा उठाकर मैटरनिटी वार्ड से बच्चों को गायब कर उनकी खरीद-फरोख्त करने में जुट गए हैं.

ज़रूर पढ़ें