दिल्ली में बीजेपी ने क्यों स्थगित कर दी परिवर्तन यात्रा?
Delhi Election: 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. इसी के चलते बीजेपी 8 दिसंबर से दिल्ली में परिवर्तन यात्रा करने वाली थी, लेकिन इसको अब स्थगित कर दिया गया है.
वोटर्स से संपर्क बनाने के लिए यात्रा
परिवर्तन यात्रा के जरिये बीजेपी दिल्ली के वोटर्स का समर्थन जुटाना चाहती थी. इसमें 7 सांसद दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर लोगों से संपर्क बनाते और आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों की आलोचना के साथ बीजेपी के विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते.
हालांकि, संसद का शीतकालीन सत्र चलने के कारण सभी सांसद व्यस्त हैं. इसको देखते हुए, परिवर्तन यात्रा को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. माना जा रहा है कि यह यात्रा संसद सत्र के बाद शुरू होगी.
लोकसभा के बाद अब विधानसभा पर नजर
बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को आगामी विधानसभा चुनावों तक ले जाने की कोशिश में है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है और पार्टी इसे बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: 11 महीने में ही JDU ने क्यों दिलाई BJP को ‘राजधर्म’ की याद? नीतीश की पार्टी के बदले-बदले नजर आ रहे तेवर
अन्य दल भी कर रहे तैयारियां
बीजेपी के अलावा कांग्रेस और अन्य दल भी चुनाव मैदान में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने “दिल्ली न्याय यात्रा” जैसे अभियान के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की योजना बनाई है. छोटे दल जैसे बसपा, आजाद समाज पार्टी और अन्य पार्टियां भी इस बार सक्रिय नजर आ रही हैं. सत्ताधारी दल AAP के संयोजक भी इन दिनों दिल्ली में पदयात्रा कर रहे हैं और सत्ता में एक बार फिर वापसी के दावे कर रहे हैं.