पंजाब भवन के सामने मिली कार पर सियासत तेज, BJP का AAP पर आरोप, संजय सिंह ने बताया किसकी है गाड़ी
दिल्ली पुलिस को एक कार पंजाब भवन के पास खड़ी मिली
Delhi Election: विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे दिल्ली में चुनाव आयोग और प्रदेश की पुलिस व्यवस्थाओं को देख रही है. चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए इसका ध्यान दिया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. दिल्ली पुलिस ने कोपरनिकस मार्ग पर एक संदिग्ध गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की बोतलें और नकदी बरामद की. पुलिस को यह कार पंजाब भवन के पास खड़ी मिली. कार के अंदर से पुलिस को न केवल शराब और रुपए मिले बल्कि AAP के पंपलेट भी मिले. गाड़ी पर ‘पंजाब सरकार’ भी लिखा हुआ मिला. जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसपर अब जम कर राजनीति की जा रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि पंजाब भवन के सामने एक संदिग्ध गाड़ी, जो पंजाब नंबर की है और ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ है वह खड़ी है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. तलाशी लेने पर गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई थाना तिलक मार्ग में की जा रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जो शराब की बोतलें बरामद की है, वह पंजाब की है. क्योंकि उन पर जो स्टीकर है वो पंजाब के लगे हैं. वहीं, गाड़ी से पुलिस ने 8 लाख कैश बरामद किया है.
बीजेपी का दावा
पंजाब भवन के सामने से पकड़ी गई कार का वीडियो सामने आते ही भाजपा ने AAP और केजरीवाल को अपने लपेटे में लिया. कार का वीडियो जारी करते हुए बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट लिखा. बीजेपी ने AAP और केजरीवाल पर आरोप लगते हुए लिखा, ‘केजरीवाल द्वारा पंजाब से मंगाया गया पैसा और शराब पकड़ा गया. कल पंजाब से आई बड़ी शराब की खेप जब्त की गई. आज, पंजाब भवन के पास कॉपरनिकस मार्ग पर ‘पंजाब सरकार’ लिखी हुई एक पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी खड़ी मिली. तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में नकदी, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. अरविंद केजरीवाल पैसे और शराब के दम पर इन चुनावों में धांधली करना चाहते हैं.’
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने उठाए केजरीवाल पर सवाल
न केवल BJP, खुद केजरीवाल की पार्टी से सांसद स्वाति मालीवाल ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पंजाब सरकार की गाड़ी नई दिल्ली इलाके में इतनी शराब और इतना कैश लेकर कहां घूम रही है? ये गाड़ी जहां पकड़ी गई है, वो तो अरविंद केजरीवाल जी का चुनाव क्षेत्र है.’
सियासत तेज हुई तो संजय सिंह ने बताया कार का मालिक कौन?
पंजाब सरकार लिखी कार से मिले शराब, नकदी और AAP क्ले पंपलेट के बाद दिल्ली की राजनीति ठंड में गरमा गई. फिर क्या था पंजाब से लेकर दिल्ली तक कार हमारी नहीं के बोल बजने लगे. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी एक नकली कार का उपयोग कर रही है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया. संजय सिंह ने आगे बताया कि जो कार पुलिस ने पकड़ी है वह गाड़ी मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो 3 साल पहले आर्मी डेंटल कॉलेज, पठानकोट में तैनात थे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के किले में AAP ने जमाई जड़ें, अब तक BJP का नहीं खुला खाता…क्या जंगपुरा की ‘जंग’ जीत पाएंगे सिसोदिया?
पंजाब के परिवहन विभाग कभी बयान आया सामने
गाड़ी पर पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने बयान जारी कर दिया है. विभाग ने बताया- ‘विभाग की जानकारी में आया है कि दिल्ली में रजिस्ट्रेशन नंबर PB35AE1342 वाली एक गाड़ी को अवैध शराब और नकदी ले जाते हुए पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह आरोप लगाया जा रहा है कि गाड़ी पर पंजाब सरकार का स्टीकर लगा हुआ है. आधिकारिक रिकॉर्ड में यह पाया गया है कि गाड़ी मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो 3 साल पहले आर्मी डेंटल कॉलेज, पठानकोट में तैनात थे और खड़की, महाराष्ट्र के स्थायी निवासी हैं. इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन नंबर PB35AE1342 पर रजिस्टर्ड गाड़ी 2018 मॉडल की फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ी हुंडई क्रेटा है.’