Maharashtra: सीएम के चेहरे पर आज मुंबई में महायुति की बैठक में लग सकती है मुहर, कल शाह के साथ हुई थी मैराथन बैठक
Maharashtra: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा और किसको कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा, इन तमाम मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात तक करीब ढाई घंटे बैठक का दौर चला. सबसे पहले अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर शिवसेना के एकनाथ शिंदे पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. शिंदे के साथ शाह की मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली.
वहीं, दूसरी तरफ NCP के नेता अजीत पवार की देवेंद्र फडणवीस के साथ अलग से महामंथन का दौर चला. इसके बाद ये दोनों नेता भी अमित शाह के आवास पर पहुंचे फिर महायुति के शीर्ष नेताओं की अमित शाह और जेपी नड्डा संग लंबी बैठक चली.
Eknath Shinde calls first meeting with Amit Shah, Nadda ‘positive’; CM decision to be made in Mumbai
Read @ANI Story | https://t.co/JB7Pbslh6G#EknathShinde #AmitShah #MaharashtraCM pic.twitter.com/ESheMmql8D
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2024
हालांकि, इस बैठक में किन किन बातों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन, सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के नाम के साथ मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार में लंबे समय के लिए एक टिकाऊ समायोजन का खाका रखा जिस पर सभी ने सहमति जाहिर की.
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे पहले ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों को मानने की बात कह चुके हैं. अब सवाल ये है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बीजेपी से कौन बनने जा रहा है.
महाराष्ट्र में लगे फडणवीस के पोस्टर
इधर जब अमित शाह के आवास पर बैठक चल रही थी तो दूसरी तरफ मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र फडणवीस का स्थाई मुख्यमंत्री का पोस्टर लगा रहे थे. ऐसे में साफ हो गया है कि 2 दिसंबर को होने वाले शपथ समारोह में फडणवीस ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.