Delhi विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास, केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

गोयल ने चिट्ठी में लिखा, "मेरी उम्र के कारण, मैं खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखना चाहता हूं. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं अपनी पूरी शक्ति से आम आदमी पार्टी की सेवा करता रहूंगा.
Ramnivas Goyal and Arvind Kejrival

रामनिवास गोयल और अरविंद गोयल

Delhi: विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है. गोयल ने इसके लिए अपनी उम्र का हवाला दिया है. गोयल के संन्यास को आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल ने भावुक क्षण बताया है. केजरीवाल ने X पर लिखा कि चुनावी राजनीति छोड़ने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है.

केजरीवाल को भेजी चिट्ठी में गोयल ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने की बात की, साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी अगली जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. बता दें कि गोयल की उम्र 76 साल है.

गोयल ने चिट्ठी में लिखा, “मेरी उम्र के कारण, मैं खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखना चाहता हूं. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं अपनी पूरी शक्ति से आम आदमी पार्टी की सेवा करता रहूंगा. आप मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, मैं उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा.”

यह भी पढ़ें: Sambit Patra ने राहुल गांधी को बताया ‘उच्च दर्जे का गद्दार’, कहा- देश को तोड़ने की हो रही कोशिश

केजरीवाल बोले- फैसले का सम्मान

अरविंद केजरीवाल ने गोयल के इस्तीफे पर कहा कि गोयल साहब हमारे परिवार के संरक्षक थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने X पर लिखा, “उनके मार्गदर्शन ने हमें कई सालों तक सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है. अपनी बढ़ती उम्र और सेहत के चलते उन्होंने कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति छोड़ने की इच्छा जताई थी. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. गोयल साहब हमारे परिवार के संरक्षक थे, हैं और रहेंगे. पार्टी को भविष्य में भी उनके अनुभव और सेवाओं की सदैव आवश्यकता रहेगी.”

ज़रूर पढ़ें