दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान और 8 को नतीजे, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच आज निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव 5 फरवरी 2025 को एकल चरण में होंगे और परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस बार के चुनाव में लगभग 1.55 करोड़ मतदाता अपनी राय व्यक्त करेंगे, जो कि दिल्ली की कुल जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा है. वहीं दिल्ली में इस बार 2 लाख फर्स्ट टाइम वोटर होंगे.
पोलिंग बूथ और मतदाता सुविधा
निर्वाचन आयोग ने बताया कि दिल्ली में 13,033 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां पर 90,000 से अधिक चुनावी कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही, चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के अलावा चुनावी सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय रहेंगी.
विशेष सुविधाएं
इस बार, मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन रखने के लिए विशेष लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसी भी तरह की चुनावी धोखाधड़ी या अनुशासनहीनता को रोका जा सके. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि उन्हें वोट डालने में कोई असुविधा न हो.
नोटिफिकेशन और नामांकन की प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि चुनाव के लिए 10 जनवरी 2025 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2025 तय की गई है.
दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं, जिनमें से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनावी आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, जिससे सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार अब चुनाव प्रचार में भाग लेने से पहले आचार संहिता का पालन करेंगे.
दिल्ली में इस समय आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कब्जा जमाया था. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भी कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है.
सुरक्षा और निगरानी
निर्वाचन आयोग ने यह भी जानकारी दी कि चुनाव के दौरान मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर बनाए जाएंगे, जहां चुनावी प्रक्रिया और मतदान के दौरान सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. साथ ही, निर्वाचन आयोग ने यह स्पष्ट किया कि चुनावी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चर्चा की गई है और हर प्रकार के संभावित खतरे से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक दल अब अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियां तैयार करने में जुट गए हैं, जबकि मतदाता भी आगामी चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगे.