Delhi Election Results 2025: जहां-जहां पड़े CM मोहन यादव के पांव, वहां हुआ भाजपा का उद्धार

Delhi Election Results 2025: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किया था. उनकी चुनावी रैलियों का असर ऐसा हुआ कि जहां-जहां उनके पांव पड़े, वहां-वहां BJP को बड़ी जीत हासिल हुई.
cm_mohan

दिल्ली चुनाव में CM मोहन का जादू

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ गए हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीट पर BJP ने जीत हासिल की है. इनमें से 12 सीटों पर मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने जमकर रैली और जनसभाएं की. उनके ताबड़तोड़ प्रचार का क्षेत्र पर ऐसा असर हुआ कि उन सीटों पर BJP प्रत्याशी ने जीत हासिल की. BJP प्रत्याशियों की इस जीत के पीछे मुख्यमंत्री मोहन यादव को बड़ा कारण माना जा रहा है. पढ़िए उन सीटों के नतीजे, जहां-जहां CM मोहन यादव ने चुनावी प्रचार किया था.

मादीपुर विधानसभा सीट

दिल्ली की मादीपुर विधानसभा सीट पर CM मोहन यादव ने विशाल रैली की थी. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस सीट पर BJP प्रत्याशी कैलाश गंगवाल ने पूर्व मंत्री और AAP प्रत्याशी राखी बिड़ला को हरा दिया है. उन्होंने 10899 वोट से जीत हासिल की. मादीपुर विधानसभा सीट वेस्ट दिल्ली जिले में है, जो पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट में आती है.

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट

दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य वाली सीटों में से एक मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर भी CM मोहन यादव का जादू चला है. इस सीट पर OBC वोटरों की बड़ी आबादी बस रही है. CM मोहन यादव ने यहां दो बार प्रचार किया था. इस सीट पर BJP प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और AAP प्रत्याशी आदिल अहमद के बीच मुकाबला रहा. BJP प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोट से AAP के आदिल अहमद को हरा दिया है. इस सीट पर करीब 40 फीसदी मुसलमानों की आबादी है.

नांगलोई जाट विधानसभा सीट

दिल्ली की नांगलोई जाट विधानसभा सीट दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. जाट और यादव बाहुल्य वाली इस सीट पर भी CM मोहन यादव के प्रचार का बड़ा असर देखने को मिला है. इस सीट पर AAP के रघुविंदर शौकीन, BJP के मनोज कुमार शौकीन और कांग्रेस के रोहित चौधरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. तीनों ही पार्टियों ने यहां से जाट प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. BJP के मनोज कुमार शौकीन ने AAP प्रत्याशी रघुविंदर शौकीन को 26251 वोट के भारी अंतर से हरा दिया है.

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को दी मात, नई दिल्ली सीट पर भाजपा का कब्जा

विकासपुरी विधानसभा सीट

दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक विकासपुरी विधानसभा सीट पर पूर्वांचली और पंजाबी समुदाय के वोटर अहम भूमिका निभाते हैं. यहां पर AAP प्रत्याशी महिंदर यादव और BJP प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह के बीच मुकाबला रहा. CM डॉ. मोहन यादव की रैली और जनसभा का असर यहां भी देखने को मिला. BJP प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह ने 12876 वोट से जीत हासिल की.

उत्तम नगर विधानसभा सीट

जनरल कैटेगरी वाली उत्तम नगर विधानसभा सीट दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित है. इस सीट पर BJP प्रत्याशी पवन शर्मा और AAP प्रत्याशी पॉश बालियान के बीच मुकाबला रहा. यहां CM मोहन यादव की सभा का ऐसा असर हुआ कि जनता ने खूब भरोसा जताया, जिस कारण BJP प्रत्याशी पवन शर्मा ने बड़े अंतर 29740 वोट से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results: ओखला, मुस्तफाबाद, बल्लीमारान… दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर जानिए कौन आगे

नजफगढ़ विधानसभा सीट

दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित है, जो दिल्ली के बाहरी इलाके में आता है. इस सीट से BJP प्रत्याशी नीलम पहलवान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP प्रत्याशी तरुण कुमार को 29009 से करारी शिकस्त दी. यह सीट हरियाणा के गुड़गांव और बहादुरगढ़ से लगती है, जिस कारण यहां हरियाणा का प्रभाव भी देखने को मिलता है. CM मोहन यादव का जादू यहां भी चला और BJP ने बड़े अंतर से जीत हासिल की.

सीलमपुर विधानसभा सीट

दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर विधानसभा सीट पर भी CM डॉ. मोहन यादव ने चुनावी प्रचार किया था. हालांकि, इस सीट पर AAP प्रत्याशी चौधरी जुबेर अहमद ने BJP प्रत्याशी अनिल गौर शर्मा को हरा दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी. BJP ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि AAP के खाते में 22 सीट आई. वहीं, कांग्रेस इस बार भी एक भी सीट पर खाता नहीं खोल पाई. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक इन सीटों के लिए कुल 60.54% वोटिंग हुई थी.

ज़रूर पढ़ें