‘चंदा लो और धंधा दो’, IGI हादसे को लेकर केंद्र पर विपक्ष हमलावर, प्रियंका बोलीं- क्या पीएम लेंगे इसकी जिम्मेदारी?
Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली में बारिश के बीच शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि छह लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, मार्च में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई. तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई. अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है. यह भाजपा का ‘चंदा लो और धंधा दो’ का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है. सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?”
ये भी पढ़ेंः दिल्ली डायलॉग कमीशन पर बड़ा एक्शन, LG ने अस्थायी तौर पर किया भंग, सदस्यों से वेतन वापस वसूलने की भी तैयारी
‘जहां भाजपा-वहां भ्रष्टाचार’
बड़े ज़ोर शोर के साथ प्रधानमंत्री जी ने टर्मिनल 1 के इसी हिस्से का उद्घाटन किया था आज धड़ाम हो गया 3 लोगों की जान चली गई कई लोग घायल हैं।
कभी राम मंदिर, कभी अटल सेतु, कभी जबलपुर टर्मिनल, कभी दिल्ली टर्मिनल।
जहाँ भाजपा-वहाँ भ्रष्टाचार। pic.twitter.com/fOA1Dkm95t— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 28, 2024
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “बड़े जोर शोर के साथ प्रधानमंत्री ने टर्मिनल 1 के इसी हिस्से का उद्घाटन किया था आज धड़ाम हो गया 3 लोगों की जान चली गई कई लोग घायल हैं. कभी राम मंदिर, कभी अटल सेतु, कभी जबलपुर टर्मिनल, कभी दिल्ली टर्मिनल. जहां भाजपा-वहां भ्रष्टाचार.”
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
उधर, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंच गए हैं. उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मंत्री ने कहा कि टर्मिनल की छत के नीचे फंसकर जान गंवाने वाले को 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 3 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः ‘मैं प्रार्थना करुंगी तानाशाह का विनाश हो’, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं पत्नी सुनीता
किंजारापू ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली हवाई अड्डे के टी-1 पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूं. घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइनों को टी-1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव अभियान जारी है.”