Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 6 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया व अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
Delhi Liquor Scam

मनीष सिसोदिया

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को कथित दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया व अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पिछले साल हुई थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले साल फरवरी में मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं, इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें इससे जुड़े धनशोधन मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल सिसोदिया दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ेंः गोल्ड स्मगलिंग में पकड़ाए शख्स ने खुद को बताया शशि थरूर का PA, बोले कांग्रेस सांसद- कानून को अपना काम करना चाहिए

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब नीति 2021-22 के जरिए केजरीवाल सरकार ने शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया था. जिससे सरकारी खजाने को नुकसान और आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये सब बदले की भावना के तहत किया जा रहा है.

केजरीवाल को अंतरिम राहत, संजय सिंह को भी जमानत

ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है. जबकि केजरीवाल को शीर्ष न्यायालय ने अंतरिम राहत दी है. केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक मई तक अंतरिम जमानत पर हैं. उन्हें दो मई को सरेंडर करना है. जबकि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में हैं.

ज़रूर पढ़ें