Delhi Politics: केजरीवाल पर भाजपा ने साधा निशाना, सुधांशु त्रिवेदी बोले- आखिरकार वो भी बन गए ‘जेल रिटर्न क्लब’ का हिस्सा

Delhi Politics: सीएम अरविंद केजरीवाल आज साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में महरौली और ईस्ट दिल्ली से उम्मीदावर कुलदीप कुमार के पक्ष में कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे.

सुधांशु त्रिवेदी

Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल संग शनिवार को कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल आज (11 मई) कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं, अब ‘आप’ मुखिया की गतिविधियों पर भाजपा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब जेल रिटर्न मुख्यमंत्रियों के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं. त्रिवेदी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं और जश्न मना रहे हैं. केजरीवाल आखिरकार लालू प्रसाद यादव, जयललिता और शिबू सोरेन की तरह ‘जेल रिटर्न क्लब’ का हिस्सा बन गए हैं. जो लोग कहते थे कि वे शीला दीक्षित और सोनिया गांधी को जेल भेजेंगे, वे अब इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं क्योंकि वे सभी मोदी के खिलाफ हैं.”

महरौली- कृष्णा नगर में केजरीवाल करेंगे रोड शो

अरविंद केजरीवाल आज साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में महरौली और ईस्ट दिल्ली से उम्मीदावर कुलदीप कुमार के पक्ष में कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत आप के तमाम बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. आज मिलते हैं- दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी ऑफिस; शाम 4 बजे रोड शो साउथ दिल्ली, महरौली; शाम 6 बजे रोड शो ईस्ट दिल्ली, कृष्णा नगर.”

ज़रूर पढ़ें