Delhi Pollution: दिल्ली प्रदुषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, SC का आदेश, 2 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में लागू रहेगा GRAP-4
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार खराब बनी हुई है. बीते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी की हवा बेहद खराब कैटेगरी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार पिछले 24 घंटे का AQI शाम 4 बजे 325 दर्ज किया गया. दिल्ली में प्रदुषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
दिल्ली में 2 दिसंबर तक GRAP-4 लागू
SC ने सुनवाई के दौरान बोला- दिल्ली में 2 दिसंबर तक GRAP-4 लागू रहेगा. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर गुरुवार, 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में सभी GRAP-4 उपाय 2 दिसंबर तक लागू रहेंगे. हालांकि स्कूलों के लिए बनाए गए नियमों में छूट दी जा सकती है.
Residents continue to suffer as air quality in Delhi remains ‘very poor’
Read @ANI Story | https://t.co/qX2O9tE0E7#AQI #airpollution #Delhi pic.twitter.com/v97nvtMtjs
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2024
बता दें, राजधानी के सभी 39 मॉनीटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. इसके अलावा प्राइमरी पॉल्युटेंट PM-2.5 का लेवल गुरुवार को 150 g/m रहा. ये महीन कण बेहद खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि ये फेफड़ों में गहराई तक जाकर खून में मिल सकते हैं.
दिल्ली के तापमान में आई गिरावट
इधर, गुरुवार, 28 नवंबर की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक 28 नवंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 10.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जो इस समय के लिए नॉर्मल है. इससे पहले 21 नवंबर की रात 10.2 डिग्री सेल्सियस और 27 नवंबर को 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई
SC के जस्टिस अभय ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा – कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट से पता चलता है कि अधिकारी प्रदेश में लगे प्रतिबंधों का पालन करवाने में फेल रही है. जिन अधिकारियों की इसमें गंभीर चूक है उनके खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: AAP के कोर वोट में सेंधमारी की तैयारी में BJP, शुरू किया ‘रात्रि प्रवास संवाद अभियान’, झुग्गियों में नेताओं…
सैटेलाइट डिटेक्शन से बचने की सलाह ना दे सरकार
इसके साथ ही SC ने पंजाब सरकार को भी निर्देश दिया. SC ने कहा- पंजाब सरकार अपने अधिकारियों को निर्देश दे कि वे किसानों को सैटेलाइट डिटेक्शन से बचने के लिए शाम 4 बजे के बाद पराली जलाने की सलाह न दें.
वहीं अगर बात पिछली सुनवाई (25 नवंबर) की करें तो उस वक्त SC ने कहा था- प्रदूषण कम होने तक दिल्ली में ग्रैप-4 लागू रहेगा. साथ ही एयर क्वालिटी कमीशन से पूछा था कि दो दिन में बताएं दिल्ली में जल्द स्कूल कैसे खुलेंगे.