दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के LG ने दिए जांच के आदेश, केजरीवाल बोले- योनजाओं से बौखलाई BJP
Delhi Election: हाल ही में आम आदमी पार्टी द्वारा इंट्रोड्यूस ‘महिला सम्मान योजना’ का विवाद अभी तक थमा नहीं है. अब दिल्ली के एलजी ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली चुनाव से पहले आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इसी माह दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी. जिसके तहत साल दिल्ली की महिलाओं क चुनाव से पहले 1000 रुपए दिए जाएंगे. इसके बाद सरकार बनने के बाद इस राशि को बढ़ा कर 2100 रुपए कर दिए जाएंगे. जिसके बाद दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा ऐसी किसी भी योजना न होने के बारे में नोटिस दिया था.
गोपनीयता भंग करने की होगी कार्यवाई
इसी नोटिस के बाद से दिल्ली में राजनीति गरमाई हुई है. दिल्ली सरकार के विभाग ने 2100 रुपए की घोषणा के मामले में एलजी सचिवालय ने डिविजनल कमिश्नर से जांच करने को कहा है. सचिवालय ने कहा है कि किस तरह गैर सरकारी लोग लोगों का निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. एलजी सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वे उन लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में डेटा की गोपनीयता भंग कर रहे हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को तीन अलग-अलग नोट भेजे हैं. ये नोट कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल से विशेष शिकायतों के साथ मुलाकात के बाद भेजे गए हैं.
भेजे गए नोट में क्या
- आप द्वारा महिला पात्र मतदाताओं को 2100 रुपये देने की घोषणा
- दिल्ली में कांग्रेस के प्रस्तावित उम्मीदवारों के आवास पर पंजाब के खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी का आरोप
- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली में नकदी ट्रांसफर करने का आरोप
AAP के योजनाओं बौखलाई BJP- अरविंद केजरीवाल
एलजी सचिवालय की जांच की खबर पर आम आदमी पार्टी के कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल के कहा- भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है. ये आदेश LG ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है. भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती. भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. बीजेपी इससे बौखलाई हुई है. उसे पता है कि वह दिल्ली में चुनाव हार रही है.
यब भी पढ़ें: CM योगी के मंत्री राजभर ने ठेकेदार को दी गाली! जमकर वायरल हो रहा है वीडियो, बेटे अरूण ने कहा- डीपफेक का ‘खेल’
AAP के संयोजक केजरीवाल ने आगे कहा- ‘जब लाखों लोगों ने महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कराया तो भाजपा की नींद उड़ गई और भाजपा बुरी तरह से बौखला गई… तब इन्होंने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी तरह से बंद किया जाए. इन्होंने अपने गुंडे भेजे और कई जगहों पर हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की. आज इन्होंने एक फर्जी जांच के आदेश दिए… ये जांच के नाम पर उस योजना को बंद करना चाहते हैं जो अभी शुरू भी नहीं हुई है… भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी है.’
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की हर महिला को 1000 रुपए देने का ऐलान किया था. इस महिला सम्मान योजना की राशि चुनाव के बाद 2100 कर दी जाएगी इसकी भी घोषणा की गई थी. इसके बाद 25 दिसंबर को अखबारों में दिल्ली सकरार के ही विभाग द्वारा विज्ञापन सामने आया था, जिसमें यह साफ़ किया गया था कि महिला सम्मान जैसी कोई योजना दिल्ली सरकार में लागू नहीं है.
विज्ञापन में यह लिखा था की दिल्ली में फिलहाल कोई संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम लागू नहीं है. इसे दिल्ली सरकार के दो विभागों ने खुद नोटिस जारी कर बताई है. इसी दोनों योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में बड़े स्तर पर रिजस्ट्रेशन ड्राइव चला रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने शनिवार को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को इस योजना को लेकर चिठ्ठी लिखी.