न चखना न दारू… फरवरी में चार दिनों तक तरसेंगे ‘पियक्कड़’! दिल्ली में Dry-Day

Dry-Day in Delhi: अब 5 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर पूरे दिल्ली में 4 दिनों तक शराब के ठेके बंद रखने का दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है.
Dry Day in Delhi

Dry-Day in Delhi: दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने को है. जिसे लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. इलेक्शन कमीशम भी चुनाव को लेकर तैयारियां कर रहा है. प्रदेश में मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू है. अब 5 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर पूरे दिल्ली में 4 दिनों तक शराब के ठेके बंद रखने का दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है.

दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और मयखानों और अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है. दिल्ली एक्साइज कमिश्नर द्वारा जारी एक अधिसूचना में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है.

एक्साइज कमिश्नर की अधिसूचना में कहा गया है कि 3 फरवरी को शाम 6 बजे से 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक और मतगणना के दिन 8 फरवरी को दिल्ली में ड्राई डे रहेगा.

शराब की दुकानों के गिरे रहेंगे शटर

दिल्ली में ड्राई डे के दौरान कोई शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. इसके साथ ही होटल, रेस्तरां में शराब नहीं परोसे जाएंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शराब बेचने या परोसने वाले क्लबों या किसी भी प्रतिष्ठानों को भी शराब बेचने या परोसने की मंजूरी नहीं होगी. इस अधिसूचना के मुताबिक इसमें कहा गया है कि गैर-स्वामित्व वाले क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां और किसी के द्वारा चलाए जाने वाले होटल, भले ही उन्हें शराब रखने और सप्लाई के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लाइसेंस जारी किए गए हों, फिर भी उन्हें शराब परोसने की इजाजत नहीं रहेगी.

यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Saif Ali Khan, पुराने घर में शिफ्ट हुआ सारा सामान

दिल्ली में विधानसभा चुनाव

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होने हैं. इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं.

ज़रूर पढ़ें