Lok Sabha Election: हाथ में कलावा, नामांकन से पहले हवन… वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा रहे कन्हैया कुमार ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भरा पर्चा
Lok Sabha Election: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय भी मौजूद रहे. बता दें कि वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा रहे कन्हैया कुमार ने नामांकन दाखिल करने से पहले हवन भी किया.
कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कई तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वह सभी धर्मों के गुरुओं के साथ नजर आ रहे हैं. कन्हैया ने कहा, “आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे लिये दुआएं कीं और आशीर्वाद दिया. यही हमारा भारत है. यही हमारा संविधान.‘सर्व धर्म सम भाव’. इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा.”
अरदास है कहीं कीर्तन
कहीं रामधुन कहीं आवाहन
विधि भेद का है यह सब रचन
तेरा भक्त तुझको बुला रहा
तू ही राम है तू रहीम है
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह
हर नाम में तू समा रहाआज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे… pic.twitter.com/qHpRDS8Ayi
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 6, 2024
मनोज तिवारी से होगी टक्कर
कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता कन्हैया कुमार का मुकाबला भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी से होगा. 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भाजपा के टिकट पर मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की थी. बता दें कि राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
6 नए चेहरों को भाजपा ने दिया टिकट
भाजपा ने राजधानी दिल्ली की छह लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को टिकट दिया है. पार्टी ने नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से हंसराज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया, ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा, चांदनी चौक से हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी को पुनः चुनावी रण में उतारा है.