Lok Sabha Election: सुबह 11 बजे पूजा, दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस… जेल से बाहर आते ही एक्शन में केजरीवाल, करेंगे धुआंधार प्रचार
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को शराब नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. जेल से बाहर आने के बाद आज सीएम केजरीवाल कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया शनिवार सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर एक बजे ‘आप’ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
शेर आ गया है 🔥
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के कल के कार्यक्रम –
🕚 सुबह 11 बजे
📍 Connaught Place स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन🕐 दोपहर 1 बजे
📍 प्रेस वार्ता, पार्टी मुख्यालय ITO#ModiCantStopKejriwal #SatyamevJayte pic.twitter.com/4B0xuKwPWE— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
महरौली- कृष्णा नगर में करेंगे रोड शो
अरविंद केजरीवाल आज साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में महरौली और ईस्ट दिल्ली से उम्मीदावर कुलदीप कुमार के पक्ष में कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत आप के तमाम बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. आज मिलते हैं – सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस; दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी ऑफिस; शाम 4 बजे रोड शो साउथ दिल्ली, महरौली; शाम 6 बजे रोड शो ईस्ट दिल्ली, कृष्णा नगर.”
जेल से निकलने के बाद क्या बोले केजरीवाल?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से निकलने के बाद भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है. लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. मैं उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं लेकिन 140 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर इस तानाशाही को हराना होगा.”
दिल्ली में इनके बीच मुख्य रूप से मुकाबला
- नई दिल्लीः बांसुरी स्वराज (भाजपा)-सोमनाथ भारती (आम आदमी पार्टी)
- ईस्ट दिल्लीः हर्ष मल्होत्रा (भाजपा)-कुलदीप कुमार (आम आदमी पार्टी)
- साउथ दिल्लीः रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा)-सहीराम पहलवान (आम आदमी पार्टी)
- वेस्ट दिल्लीः कमलजीत सहरावत (भाजपा)-महाबल मिश्रा (आम आदमी पार्टी)
- नॉर्थ वेस्ट दिल्लीः योगेंद्र चंदोलिया (भाजपा)-उदित राज (कांग्रेस)
- चांदनी चौकः प्रवीण खंडेलवाल (भाजपा)-जेपी अग्रवाल (कांग्रेस)
- नॉर्थ ईस्ट दिल्लीः मनोज तिवारी (भाजपा)-कन्हैया कुमार (कांग्रेस)