‘आजादी की सुबह की पहली चाय…’, 17 महीने बाद जेल से बाहर आए सिसोदिया ने पत्नी के साथ शेयर की फोटो

Manish Sisodia Bail: आप नेता मनीष सिसोदिया ने आज सुबह अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय पीते हुए एक फोटो शेयर किया, और लिखा कि आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद. आगे उन्होंने लिखा, "वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है".
Manish Sisodia Bail

मनीष सिसोदिया और पत्नी सीमा सिसोदिया

Manish Sisodia Bail: 17 महीने जेल में रहने के बाद दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई. शुक्रवार को मनीष सिसोदिया रिहा हुए. बता दें कि फरवरी 2023 में दिल्ली शराब घोटाला मामले में सिसोदिया को ED ने अरेस्ट किया था. जिसके बाद 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनको शर्तों के आधार पर जमानत दे दी. 17 महीने के बाद जेल से बाहर आए सिसोदिया ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्से पर एक पोस्ट की, जिसमे उन्होंने लिखा, “आजादी की सुबह की पहली चाय”.

पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर

आप नेता मनीष सिसोदिया ने आज सुबह अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय पीते हुए एक फोटो शेयर किया, और लिखा कि आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद. आगे उन्होंने लिखा, “वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है”. मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है.

यह भा पढ़ें- 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए मनीष सिसोदिया, कार्यकर्ताओं का जताया आभार, बोले- ये इनकी जीत है

जानिए किन शर्तों पर मिली सिसोदिया को जमानत

कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के आधार पर जमानत दे दी है. सिसोदिया को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि वो समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके भागने की आशंका भी नहीं है, लेकिन गवाहों को प्रभावित करने या डराने के मामले में उनपर शर्तें लगाई जा सकती हैं. कोर्ट ने 10 लाख के मुचलके पर जमानत दी है. साथ ही अपना पासपोर्ट जमा करने और हर सोमवार को ठाणे में हाज़िरी लगाने का आदेश दिया है.

ज़रूर पढ़ें