Delhi: दिल्ली की तंग गलियों में जल्द दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, जानिए इस ‘लाइफलाइन’ में क्या-क्या होंगी सुविधाएं

Delhi: लंबे समय से इंतजार कर रहे दिल्ली वासियों को अब जल्द ही मोहल्ला बसों की सौगात मिलने वाली है. दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस योजना अब जल्द ही राजधानी की सड़कों पर उतरने जा रही है.
Mohalla Bus

दिल्ली वासियों को अब जल्द ही मोहल्ला बसों की सौगात मिलने वाली है.

Delhi: दिल्ली की तंग गलियों को राष्ट्रिय राजधानी की रफ्तार से जोड़ने के लिए सरकार ने मोहल्ला बस (Mohalla Bus) योजना का ऐलान किया था. लंबे समय से इंतजार कर रहे दिल्ली वासियों को अब जल्द ही मोहल्ला बसों की सौगात मिलने वाली है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मोहल्ला बस योजना अब जल्द ही राजधानी की सड़कों पर उतरने जा रही है.

मंगलवार, 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने इन बसों का निरीक्षण किया है. इसी निरिक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि अगले 2 हफ्ते के अंदर दिल्ली की सड़कों पर 150 मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. वर्तमान में दिल्ली में 1,940 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं.

मुख्यमंत्री आतिशी ने इसे लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बात की है. वहीं इन बसों के लिए तय रुट की भी समीक्षा की गई है. दिल्ली की सड़कों पर और बसों की जरूरत को देखते हुए अब मोहल्ला बस शुरू होने जा रही है. इसमें यात्रियों के लिए कई सुविधा मुहैया करवाई गई है.

मोहल्ला बस की सुविधा

  • इन इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 9 मीटर की है.
  • ये बसें भीड़-भाड़ वाले उन हर इलाकों में जा सकेंगी जहां बड़ी बसें नहीं जा पाती हैं.
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें केवल 1 घंटे की चार्जिंग में 200 KM तक चल सकती है.
  • अगले 2 सप्ताह में 150 मोहल्ला बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी
  • दिल्ली सरकार ने 2025 तक इन बसों की संख्या को 2140 तक पहुंचाने का टारगेट रखा है.
  • यह बस दिल्ली की हर मोहल्ले को जोड़ने का काम करेगी.
  • मोहल्ला बस योजना कुशल फीडर सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है.
  • इन बसों में 23 यात्री बैठ सकते हैं और 13 यात्री खड़े हो सकते हैं.
  • मोहल्ला बसों में 25% सीटें (6 सीटें) महिला यात्रियों के लिए गुलाबी रंग की हैं. जो विशेष रूप से आरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें: Devendra Fadnavis: तीसरी बार महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे देवेंद्र फडणवीस, गडकरी को मानते हैं ‘राजनीतिक गुरु’…

मोहल्ला बसों के लिए डिपो

पूर्वी जोन

  • गाजीपुर डिपो में 60 मोहल्ला बसें होंगी.
  • ईस्ट विनोद नगर में 180 मोहल्ला बसें होंगी.

पश्चिम जोन

  • द्वारका मुख्य डिपो में 40 मोहल्ला बसें होंगी.
  • द्वारका सेक्टर 2 डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी.
  • केशोपुर डिपो 180 मोहल्ला बसों को समायोजित करेगा.
  • पीरागढ़ी डिपो में 135 मोहल्ला बसें होंगी.
  • शादीपुर डिपो में 230 मोहल्ला बसें होंगी.
  • द्वारका सेक्टर 9 डिपो में 20 मोहल्ला बसें होंगी.

दक्षिण जोन

  • कुशक नाला डिपो में 350 मोहल्ला बसें होंगी.
  • अंबेडकर नगर डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी.

उत्तरी जोन

  • मुंडका डिपो में 60 मोहल्ला बसें होंगी.
  • नांगलोई डीएमआरसी में 60 मोहल्ला बसें होंगी.
  • नांगलोई डीटीसी डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी.
  • रिठाला डिपो में 70 मोहल्ला बसें होंगी.
  • कोहाट एन्क्लेव डिपो में 35 मोहल्ला बसें होंगी.

ज़रूर पढ़ें