Delhi News: सीएम मोहन यादव ने थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से की मुलाकात, रक्षा मंत्री से भी कई मुद्दों पर की चर्चा
Delhi News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से उनके साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनरल द्विवेदी को अंगवस्त्रम और ‘महाकाल मंदिर’ कॉफी-टेबल बुक भेंट कर अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस बात पर खुशी जाहिर की, कि मूलनिवासी होने के कारण जनरल द्विवेदी का प्रदेश से आत्मीयता का रिश्ता रखते हैं. बता दें कि जनरल द्विवेदी के थलसेना प्रमुख बनने के बाद उनसे मुख्यमंत्री की यह पहली मुलाकात थी.
वहीं दिल्ली दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश में बन रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में प्रदेश के दो सीमावर्ती जिले-दतिया और मुरैना को भी शामिल किया जाए. उन्होंने बताया कि दोनों ही जिलों में इस क्षेत्र के निवेश की अपार संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी कि बेंगलुरु में आयोजित रोड शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL द्वारा प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जताई गई थी. उन्होंने इस निवेश को स्वीकृत करने का अनुरोध किया जिसे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया.
वहीं शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उनके मंत्रालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) सड़कों, पार्कों और भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के अलावा नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री से इस संस्था को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया जिससे भविष्य में सीपीए पुनः भोपाल शहर की विकास गतिविधियों में योगदान दे सके. केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में राज्य शासन को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.