Independence day 2024: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रेलवे ने पार्सल बुकिंग पर लगाई रोक, दिल्ली-NCR में 4 दिन बंद रहेगी ये सेवा

Independence day 2024: विशेष व्यवस्था के मद्देनजर, उपरोक्त सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी (डिमांड वीपी सहित) सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Keeping in mind the Independence Day, a ban has been imposed on all types of parcel transactions (including lease) in Delhi.

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज सहित) पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Independence day 2024: इस 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. आजादी के 77 साल पूरे हो चुके हैं. इस तरह इस 15 अगस्त को आजादी की 77वीं वर्षगांठ और 78वां स्वतंत्रता दिवस होगा. आप भी 15 अगस्त की तैयारियों में जुटे होंगे. लेकिन 15 अगस्त के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) की पार्सल सेवा बंद रहेगी.

दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर प्रतिबंध

बता दें, दिल्ली क्षेत्र में चार दिन पार्सल यातायात पर सुरक्षा दृष्टिकोण प्रतिबंध रहेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र यानी नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज सहित) पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: भोपाल में बेखौफ हुए बदमाश, दिनदहाड़े शराब कारोबारी के ऑफिस से लूट ले गए 12 लाख

यात्री कोच में व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति

पार्सल गोदाम एवं प्लेटफार्म पार्सल पैकेज/ पैकिंग से मुक्त रहेंगे. विशेष व्यवस्था के मद्देनजर, उपरोक्त सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी (डिमांड वीपी सहित) सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है. व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं का पालन करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी. यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के उक्त स्टेशनों से शुरू होने वाली अथवा पासिंग ट्रेनों के सभी प्रकार के पार्सल लेन-देन पर लागू है.

ज़रूर पढ़ें