स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, CM केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार को गिरफ्तार किया

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
Swati Maliwal

बिभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगा है.

दरअसल, स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंची थीं. आरोप है कि वहां सीएम केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी कि बल्कि मारपीट भी की थी.

बीजेपी पर भड़की AAP

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने ‘स्वाति-बिभव’ मामले को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिभव कुमार ने 24 घंटे पहले दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

आतिशी ने कहा, “स्वाति मालीवाल के मामले में पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती है. एफआईआर दर्ज कर लेते हैं और मीडिया में चलवा देते हैं. वहीं बिभव कुमार जब शिकायत दर्ज करवाते हैं, तब पुलिस शांत हो जाती है. सीएम आवास में सेंध लगाने की शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं करती, जवाब तक नहीं देती है. दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच नहीं कर रही है, वह भाजपा का एक हथियार बनकर अरविंद केजरीवाल पर हमला कर रही हैं. यही इस मामले की सच्चाई है.”

ये भी पढ़ेंः बाएं पैर में चोट, दाहिने गाल पर भी जख्म… Swati Maliwal की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने; AAP ने साधा निशाना

स्वाति ने 3 दिन का इंतजार क्यों किया? मेडिकल रिपोर्ट पर बोलीं आतिशी

वहीं, आतिशी ने स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, “स्वाति ने उस तथाकथित घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया. उन्होंने इसके लिए 3 दिन का इंतजार क्यों किया?” बता दें कि स्वाति मालीवाल के शरीर में कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं. दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था.

ज़रूर पढ़ें