‘मुझे टच किया तो तुम्हारी नौकरी खाऊंगी’, स्वाति मालीवाल-बिभव के बीच बहस का VIDEO आया सामने

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है.

स्वाति मालीवाल-बिभव के बीच बहस का VIDEO आया सामने

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट का मामला गरमाता ही जा रहा है. मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हाउस में बिभव कुमार ने मुझे थप्पड़, लातों से मारा और मेरी बॉडी पर हमला किया. इस बीच घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार बहस करते नजर आ रहे हैं.

‘राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी’

इस बीच, स्वाति मालीवाल ने X पर एक पोस्ट के जरिए सियासी तापमान बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाकर, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चला कर इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देकर ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 13 मई को दिल्ली पुलिस को सीएम आवास से पीसीआर कॉल आई थी. इसमें महिला कॉलर ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपने पीए बिभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है. इसके बाद स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची और बिना शिकायत दर्ज कराए लौट गई थीं. वहीं, गुरुवार को मालीवाल ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. ‘आप’ सांसद के मुताबिक बिभव कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर बुरी तरह पीटा था.

ज़रूर पढ़ें