Delhi Election Result 2025: कौन हैं तरविंदर सिंह मारवाह? जिन्होंने जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हराया
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मरवाह ने हराया
Delhi Election Result 2025: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का चुनाव हुआ था. जिसके बाद आज दिल्ली के सभी 70 सीटों पर नतीजे आ रहे हैं. जिसमें बीजेपी दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज करती दिख रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी का पहला विकेट मनीष सिसोदिया के रूप में गिर गया है.
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मरवाह ने पछाड़ दिया है. शुरू से ही इस सीट पर कांटे की लड़ाई दोनों नेताओं के बीच देखी जा रही थी. सिसोदिया पहली बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे थे. इससे पहले वह पटपड़गंज सीट से विधायक थे.
कांग्रेस से भाजपा में आए मारवाह
आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आ रहे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया जंगपुरा से हार गए हैं. उन्हें हारने वाले भाजपा के नेता तरविंदर सिंह मारवाह हैं. चुनाव जीतने के बाद मारवाह चौथी बार विधायक बन गए हैं. दो साल पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए मारवाह चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर 1998, 2003 और 2008 में विधायक रहे थे.
कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले मारवाह एक सिख नेता हैं. जो शिला दीक्षित के कार्यकाल में विधायक रहे थे. तरविंदर सिंह मरवाह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 47 करोड़ रुपए की है. इनमें अचल संपत्ति 35 करोड़ और चल संपत्ति 12 करोड़ की है.
मारवाह, शीला दीक्षित के करीबी भी माने जाते थे. वे साल 2008 में मंत्री पद की रेस में भी शामिल थे, लेकिन कुर्सी नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results: ओखला, मुस्तफाबाद, बल्लीमारान… दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर जानिए कौन आगे
हार के बाद बोले सिसोदिया
जंगपुरा से लगभग 600 वोटों से हरे सिसोदिया ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा- ‘मैं मारवाह जी को बधाई देता हूं और यह उम्मीद करता हूं कि वह आने वाले 5 साल क्षेत्र की जनता के लिए काम करेंगे. सिसोदिया ने इस दौरान कहा कि हम इन चुनावी परिणामों का विश्लेषण करेंगे और निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया. हम सभी की कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं.