Delhi Election: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र पार्ट-2, जरूरतमंद छात्रों की KG से PG तक मुफ्त होगी पढ़ाई

Delhi Election: भाजपा ने 'संकल्प पत्र पार्ट-2' को लॉन्च किया. इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हम दिल्ली के सरकारी शिक्षा संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे.'
BJP MP Anurag Thakur

Delhi Election: भाजपा ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी कर दिया है. जिसमें सरकारी टीचर्स और सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा सहित कई बड़े ऐलान किए गए हैं. भाजपा ने इस बार भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने ‘संकल्प पत्र पार्ट-2’ को लॉन्च किया. इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हम दिल्ली के सरकारी शिक्षा संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे.’

भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ के दूसरे पार्ट में दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देने और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करने का ऐलान किया गया है. अनुराग ठाकुर ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ बताया है.

अनुराग ठाकुर ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए स्वास्थ्य और यातायात की समस्या का समाधान करने का वादा किया है. उन्होंने कहा- ‘हम इनकी तरह बहाने नहीं करेंगे. केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि कोविड काल में शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने, अपने घर का निर्माण कर शीश महल घोटाला करने का आरोप लगाया और CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर ढेर हुआ 1 करोड़ का इनामी नक्सली! 36 घंटे से ऑपरेशन जारी

भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ का वादा करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम अगर सत्ता में आए तो घोटालों की जांच के लिए SIT बनाएंगे. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में आईटीआई से मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज तक, केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कार्य गिनाए और कहा कि हमने साइंस और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया है. दुनिया में हमारा देश कहीं नहीं था, अब तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है.

ज़रूर पढ़ें