110 किलो ड्रग्स, 4.5 करोड़ कैश…विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में दिल्ली पुलिस, 17 हजार से अधिक आरोपियों को किया गिरफ्तार

Delhi Election: दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पिछले 15 दिनों में कुल 510 मामले दर्ज किए हैं. वहीं अब तक 16,731 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
Delhi Police

Delhi Election: दिल्ली चुनाव के ऐलान के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में आदर्श अचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू कर दिया गया है. ऐसी में दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लग चुकी हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी अलर्ट और एक्शन दोनों ही मोड ऑन किए हुए है. राजधानी में शांति बानी रहे इसके लिए प्रशासन की टीम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव (Election) कराने पूरी तरह मुस्तैद है.

16,731 आरोपियों की गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही. पुलिस दिल्ली के हर जिले में शरारती तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पिछले 15 दिनों में कुल 510 मामले दर्ज किए हैं. वहीं अब तक 16,731 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

दिल्ली पुलिस ने यह सभी गिरफ्तारी प्रोविजन आफ प्रीवेंशन एक्शन और दूसरे एक्ट के तहत कर रही है. इतना ही नहीं चुनाव के दौरान वोटर को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाली शराब के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ी हुई है. लगातार पुलिस दिल्ली पहुंच रही अवैध शराब और ड्रग्स को जब्त कर रही है.

44 हजार लीटर शराब जब्त

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यानी 7 जनवरी से 22 जनवरी तक मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के 510 मुकदमें दर्ज किए है. इसके तहत 16 हजार 731 लोगों की एहतियातन तौर पर अरेस्ट किया है. इसके साथ ही पुलिस अवैध शराब से जुड़े मामलों में पुलिस ने अब तक 769 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 1.3 करोड़ मूल्य का 44 हजार लीटर शराब जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने ड्रग्स के मामले में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चेकिंग के दौरान 20.23 करोड़ का 110 किलो ड्रग्स पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: ‘महाकुंभ’ से लेकर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक…26 जनवरी की परेड में दिखेंगी ये खूबसूरत झांकियां

37.4 किलो चांदी जब्त

दिल्ली में जब से आदर्श अछर संहिता लागू हुई है तब से लेकर अभी तक कुल 4.5 करोड़ नकदी बरामद की है. वही 37.4 किलो चांदी और 0.85 किलो सोना जब्त किया है.

राजधानी दिल्ली मेंपिछले 15 दिनों के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत 273 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. 270 अवैध हथियार और 372 कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने आर्दश अचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में 738 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है.

ज़रूर पढ़ें