Delhi Election: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी, जानिए बीजेपी के संकल्प पत्र के बड़े वादे
BJP ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया
Delhi Election: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दल इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच शुक्रवार, 17 जनवरी को BJP ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपने संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र के पहले हिस्से को AAP के नहले पर BJP का दहला माना जा रहा है. इसके साथ ही संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केजरीवाल और AAP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम मौजूदा दिल्ली सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे. लेकिन उनमें से भ्रष्टाचार को हटा देंगे.
BJP के संकल्प पत्र में क्या?
संकल्प पत्र का ऐलान करते हुए नड्डा ने कहा- दिल्ली में महिला समृद्धि के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही गैस सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही होली-दिवाली पर एक सिलेंडर फ्री दिया जाएगा. वहीं, गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे.
नड्डा ने कहा कि दिल्ली में सीनियर सिटिजन जो 60-70 साल हैं उन्हें पेंशन 2000 से 2500 की जाएगी. 70 साल से ज्यादा वालों, विधवाओं, दिव्यांगों को 3 हजार रुपए मिलेगा. इसमें 500 रुपए बढ़ाए गए हैं. वहीं, लोगों को 5 लाख रुपए दिल्ली सरकार की तरफ से एडिशनल कवर दिया जाएगा. कुल 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा. इस योजना का लाभ दिल्ली के 51 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ‘हिरासत में लिए गए शख्स का सैफ अली खान पर हमले से कोई संबंध नहीं’- मुंबई पुलिस ने कहा- किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई
झुग्गी इलाकों में ‘अटल कैंटीन योजना’
दिल्ली चुनाव में झुग्गियों को लेकर सबसे ज्यादा बवाल मचाया गया है. अब इसी बीच अब भजपा ने दिल्ली के सभी झुग्गी इलाकों में ‘अटल कैंटीन योजना’ के तहत 5 रुपए ने पोषणयुक्त भोजन देने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को जहां 21000 रुपए दिए जाएंगे इसके साथ ही उन्हें न्यूट्रीशनल किट दिए जाएंगे. दिल्ली में भाजपा सरकार आने पर ‘आयुष्मान भारत योजना’ को दिल्ली में लागू करने का भी ऐलान नड्डा ने किया है.
बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन भी है. बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने दो सीटें बुराड़ी और देवली सहयोगी दलों- जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी हैं.
केजरीवाल पर नड्डा का प्रहार
संकल्प पत्र जारी करने से पहले नड्डा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा. नड्डा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड हुआ है, हम जांच कराएंगे. केजरीवाल जो संजीवनी लेकर आए हैं वो खुद (आप) को बचाने के लिए लाए हैं. वरना आयुष्मान योजना क्यों नहीं लागू की.’
जेपी नड्डा ने आगे भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोविड में केजरीवाल ने पूर्वांचलियों की मदद नहीं की, आज वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. जब PM Covid में लोगों को वैक्सीनेशन का इंतजाम कर रहे थे. तब केजरीवाल शीशमहल बना रहे थे, शराब घोटाला की योजना बना रहे थे.
मोदी की गारंटी यानी पूरी होने की गारंटी है- जेपी नड्डा
भजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने BJP के वादों के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि साल 2014 में हमने 500 वादे किए थे. जिसमें से 499 वादे हमने पूरे किए हैं. हमारा वादा निभाने का रिकॉर्ड अव्वल रहा है. हमारा रिकॉर्ड 99.9 फीसदी है. आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं, जो दिल्ली में जनकल्याण योजनाएं चल रही हैं वो बीजेपी की सरकार आने के बाद भी जारी रहेंगी. हम महाराष्ट्र में महिलाओं को सहायता राशि दे रहे हैं. हमने हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये देना तय किया है.