Bollywood में अपने रिश्ते सुधार रहीं कंगना! जावेद अख्तर से मांगी माफी
कंगना रनौत और जावेद ने आपसी सहमति से अब मुकदमा खत्म कर दिया
Bollywood: 5 साल से कोर्ट में चल रहे एक केस में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर से माफी मांग केस को खत्म कर दिया है. इस केस मेंजावद अख्तर की जीत हुई है. जावेद अख्तर को हुई असुविधा के लिए कंगना ने माफी मांगी है. कंगना रनौत और जावेद ने आपसी सहमति से अब मुकदमा खत्म कर दिया है.
कंगना ने अपने समझौते के लिखित टर्मस में कहा- ‘वह जावेद अख्तर का सम्मान करती है. मेरे बयानों की वजह से जावेद अख्तर को जो असुविधा हुई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. मैं भविष्य में कोई भी ऐसा बयान नहीं दूंगी. अपने सभी बयानों को मैं पीछे लेती हूं.’
क्या था पूरा मामला ?
साल नेशनल 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में 2016 में हुई जावेद अख्तर के साथ अपनी मुलाकात को याद किया. साल 2016 में कंगना और ऋतिक रोशन का ब्रेकअप हुआ था, जिसे लेकर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था. जावेद, जो रोशन परिवार के करीबी हैं. उन्होंने कांगना को घर बुलाकर ऋतिक से माफ़ी मांगने की बात कही थी. कंगना ने इस बार का जिक्र साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद किया. इस दौरान कंगना ने कई बॉलीवुड सेलेब्स पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसी दौरान उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में जावेद अख्तर वाली बात को उठाया था. कंगना ने आरोप लगाया कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकी दी थी कि अगर उन्होंने ऋतिक को तंग किया तो वह छोड़ेंगे नहीं.
इसके बाद ही जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. कंगना ने भी काउंटर याचिका दायर की थी. पिछले 5 साल से इस मामले में सुनवाई चल रही थी. पिछले करीब 40 हियरिंग्स के दौरान कंगना रनौत कोर्ट में मौजूद नहीं रह रही थी जबकि जावेद अख्तर नियमित रुप से सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहते थे. इसी हफ्ते मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान कंगना फिर कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की. इस अपील के बाद कोर्ट ने कंगना को कोर्ट में पेश होने का एक आखरी मौका दिया.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Avalanche में रेस्क्यू हुए 4 मजदूरों की मौत, सेना का बचाव अभियान अब भी जारी
कोर्ट में कंगना ने क्या कहा?
कंगना रनौत बांद्रा कोर्ट में पेश हुईं, इस दौरान जावेद अख्तर भी कोर्ट में मौजूद थे. कंगना ने सुलह की सारी शर्तों को माना जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से यह केस सेटल हो गया. कुल चार पॉइंट्स के आधार पर यह मामला सुलझा गया. सुलह के बाद कंगना और जावेद अख्तर में काफी अच्छे माहौल में बातचीत हुई. भविष्य में दोनों ने साथ किसी फिल्म में काम करने पर भी चर्चा की. इसके अलावा कंगना रनौत ने भी एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘आज जावेद जी और मैंने अपने कानूनी केस को मध्यस्थता के माध्यम से खत्म कर दिया है. मध्यस्थता के दौरान जावेद जी बहुत दयालु रहे. उन्होंने मेरी अगली निर्देशित फिल्म के लिए गाना लिखने पर भी सहमती जताई है.’ कंगना ने जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर भी साझा की है.