कैसे छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया Saif Ali Khan का हमलावर! समझें प्वाइंट टू प्वाइंट

Saif Ali Khan Attack Case: एक्टर सैफ अली खान अटैक केस का संदिग्ध आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है. मुंबई पुलिस शनिवार शाम को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी.
saif_attack

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी

Saif Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम ने उसे हिरासत में लिया. आरोपी की पहचान आकाश कनौजिया के रूप में हुई है. वह मुंबई से शालीमार-ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ट्रेवल कर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जा रहा था. इस दौरान संदिग्ध को दबोच लिया गया.

मुंबई पुलिस ने की पुष्टि

18 जनवरी दुर्ग जंक्शन पर RPF ने एक संदिग्ध को दबोचा. इसके बाद मुंबई पुलिस टीम को उसके बारे में जानकारी दी गई. मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की पुष्टी की. इसके बाद शनिवार रात रात मुंबई पुलिस टीम दुर्ग पहुंचेगी. यहां से आरोपी आकाश को ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई पुलिस द्वारा पेश किया जा सकता है.

CM विष्णु देव का बयान आया सामने

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अटैक केस के आरोपी आकाश के पकड़े जाने पर CM विष्णु देव साय का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा- ‘सैफ अली खान पर चाकू से हमले के मामले में दुर्ग RPF ने एक संदेही को किया गिरफ्तार किया है. इस बारे में मुंबई पुलिस को जानकारी दी गई. वहां से पुष्टि हो गई है. मुंबई पुलिस जल्द आएगी और संदेही को सुपुर्द किया जाएगा.’

छत्तीसगढ़ में कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपी आकाश?

  • आरोपी आकाश मुंबई से शालीमार-ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ट्रेवल कर रहा था.
  • वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाला था.
  • बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर बस के जरिए जांजगीर-चांपा जिले में अपने रिश्तेदार के घर जाने वाला था.
  • दुर्ग जंक्शन पर RPF ने इनपुट के आधार पर संद्गिध को दबोचा.
  • सेफ अली खान अटैक मामले में मुंबई पुलिस मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर के आधार पर तलाश कर रही थी. पुलिस ने जो जानकारी शेयर की थी, उसमें राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) बताया गया था. इस जानकारी के बाद रेलवे पुलिस की टीम एक्टिव थी और आरोपी की तलाश में जुटी थी. इस बीच RPF की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया.
  • संदिग्ध आरोपी को दबोचने के बाद दुर्ग RPF ने मुंबई पुलिस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें आरोपी की पुष्टी की गई.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के 65 हजारों लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान, मिला अपनी जमीन का स्वामित्व कार्ड

दुर्ग RPF को मिला था इनपुट

दुर्ग RPF TI एसके सिन्हा ने बताया कि उनके पास मुंबई पुलिस से एक फोटो आई थी. पुलिस ने इनपुट दिया था कि यह आरोपी दुर्ग की तरफ आया है. RPF ने कई ट्रेनो में उसकी तलाश की. इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारा गया.

हिरासत में लिया गया आरोपी

बिलासपुर आईजी RPF एसईसीआर जोन मुनव्वर खुर्शीद ने बताया-‘अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया गया है. इस संदिग्ध के बारे में सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन, मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उसने संदिग्ध की फोटो साझा की है. संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया. संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचेगी.

छत्तीसगढ़ पहुंचेगी मुंबई पुलिस

आरोपी आकाश के लिए मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ आ रही है. जानकारी के मुताबिक रात 8 बजे तक मुंबई पुलिस टीम रायपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद आरोपी आकाश को मुंबई पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- “कपड़े खून से सने थे, शरीर पर कई जख्म थे.” Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताया उस रात क्या हुआ था

सैफ अली खान पर हमला

15 जनवरी, बुधवार रात करीब 2 बजे एक अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से वार किया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया.

करीना कपूर ने क्या कहा?

करीना कपूर खान ने बांद्रा पुलिस को अपने बयान में बताया कि जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की. सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया. करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था. उसने कई बार सैफ पर हमला किया, वह हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा उसे अपने घर ले गई थी.

ज़रूर पढ़ें