“कपड़े खून से सने थे, शरीर पर कई जख्म थे.” Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताया उस रात क्या हुआ था
सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाला ड्राइवर
Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार की रात को उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए और खून से खून से लथपथ ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे. इस पूरी घटना को लेकर अब उस ऑटो ड्राइवर का बयान भी आया है, जिसने सैफ को अस्पताल पहुंचाया था.
ड्राइवर ने बताई रात की कहानी
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने बताया कि जब वह अपनी रिक्शा चला रहे थे, तो अचानक उसे एक महिला की आवाज सुनाई दी. महिला ने “रिक्शा-रिक्शा” कहकर मदद के लिए पुकारा. तब उन्होंने तुरंत गाड़ी घुमाई और गेट की तरफ बढ़े. वहां देखा कि एक व्यक्ति खून से सना हुआ पैंट-कुर्ता पहने खड़ा था.
ड्राइवर के अनुसार, “मैंने शुरुआत में यह नहीं पहचाना कि वह सैफ अली खान हैं. उनके पूरे कपड़े खून से सने थे और शरीर पर कई जगह जख्म थे. मैं देखकर दंग रह गया. जब हम अस्पताल पहुंचे, तो मैंने देखा कि वह एक बड़े स्टार हैं. उनकी गर्दन और पीठ पर चोट लगी थी और खून लगातार बह रहा था. अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर सैफ को तुरंत स्ट्रेचर पर ले जाया गया.”
सैफ के साथ थे उनका बच्चे
ड्राइवर ने यह भी बताया कि सैफ अली खान ऑटो में अकेले नहीं थे. उनके साथ दो और लोग थे, जिनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल था. ड्राइवर के मुताबिक, सैफ अपने बच्चे से लगातार बात कर रहे थे और इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वह काफी शांत नजर आए. ड्राइवर ने कहा, “सैफ डरे हुए नहीं लग रहे थे. वह अपने पैरों पर चलकर ऑटो में बैठे और अस्पताल पहुंचने के बाद भी खुद ही स्ट्रेचर पर चढ़े.”
यह भी पढ़ें: ‘हिरासत में लिए गए शख्स का सैफ अली खान पर हमले से कोई संबंध नहीं’- मुंबई पुलिस ने कहा- किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई
जानकारी के अनुसार, इस घटना की शुरुआत सैफ अली खान के घर पर आधी रात को हुई. एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में जबरन घुस आया था. सैफ ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, जिसके दौरान हाथापाई हुई और सैफ घायल हो गए. आरोपी घटना के बाद वहां से फरार हो गया. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसने सैफ अली खान से इस सफर के लिए पैसे भी नहीं लिए.