Avatar 3 Collection Day 1: ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने पहले दिन बटोरे इतने करोड़ रुपए, लेकिन ‘धुरंधर’ के आगे पड़ी फीकी

Avatar Fire and Ash Box Office Collection Day1: सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के अनुसार, 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने इंडिया में रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 20 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन किया. 'अवतार: फायर एंड ऐश' की यह कमाई बाकी दूसरी फिल्मों के मुकाबले अच्छा था, लेकिन पिछली फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के मुकाबले काफी कम रहा.
Avatar Fire and Ash Box Office Collection Day 1

अवतार: फायर एंड ऐश डे 1 बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

Avatar Fire and Ash Box Office Collection Day 1: साल 2025 का अंत सिनेमा जगत के लिए बेहद यादगार रहा और इसे नई ऊंचाइयों पर ले गया. एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कोहराम मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ 19 दिसंबर 2025 को जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

फायर एंड ऐश- तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म

बता दें ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म है, इससे पहले ‘अवतार’ (2009) और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (2022) सिनेमाघरों में तहलका मचा चुकी हैं. वहीं फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के रिलीज होते ही पहले दिन दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े. पहले दिन फिल्म को दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार के साथ-साथ शानदार रिस्पॉन्स मिला. लेकिन ‘धुरंधर’ की सुनामी के आगे इस फिल्म की चमक भी फीकी पड़ती नजर आई.

अवतार: फायर एंड ऐश डे 1 कलेक्शन

सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के अनुसार, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने इंडिया में रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 20 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन किया. ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की यह कमाई बाकी दूसरी फिल्मों के मुकाबले अच्छी थी, लेकिन यह कमाई पिछली फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के मुकाबले काफी कम रही.

बता दें कि अवतार वे ऑफ वाटर (अवतार 2) ने भारत में ग्रॉस 48.75 करोड़ रुपये और नेट 40.3 करोंड रुपये से ओपनिंग ली थी.

ये भी पढ़ें-41 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं भारती सिंह, बेटे को दिया जन्म, फैंन्स ने दी कपल को बधाई

अवतार 3 का वर्ल्डवाइड पर शानदार कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’ को पहले ही दिन भारत के साथ-साथ दुनिया भर में शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने दो दिनों में लगभग 386 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि यह फिल्म 17 दिसंबर 2025 को 18 देशों में और 18 दिसंबर को 25 देशों में रिलीज हुई थी. ‘अवतार 3’ ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया और थाईलैंड में ‘बिगेस्ट ओपनर’ फिल्म बनी है. इसमें चीन में हुई कमाई के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

जानकारी के अनुसार, चीन में ओपनिंग डे पर ‘अवतार 3’ ने करीब 153 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो साल 2022 से अब तक यह सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है, जो की अब यह केवल ‘जूटोपिया’ और ‘फास्ट एक्स’ से पीछे रह गई है.

ज़रूर पढ़ें