Biopic 2024: इस साल रिलीज होंगी दमदार बायोपिक, कंगना से लेकर विक्की कौशल तक दिखाएंगे अपना दम

Biopic 2024: अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
pankaj tripathi

'मैं अटल हूं' का पोस्टर

Biopic 2024: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. फिल्म इंडस्ट्री के लिए नया साल नई सौगात लेकर आया है, जहां बाॅलीवुड, साउथ और हाॅलीवुड फिल्में भी रिलीज होगी. इस साल एक्शन पैक्ड फिल्मों के साथ ही बायोपिक फिल्मों का दौर भी छाने वाला है. एक से बढ़कर एक बायोपिक देखने को मिलने वाली हैं, जिसमें कंगना की इमरजेंसी से लेकर विक्की कौशल की छावा तक शामिल हैं.

पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’

अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को पर्दे पर उतारा है. किरदार में जान डालने के लिए पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं पढ़ीं, उनकी स्पीच सुनी, लेकिन कहानी नहीं सुनी, क्योंकि पंकज अपनी तरह से उनका किरदार निभाना चाहते थे. फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर पर फोकस किया गया है.

अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’

लंबे वक्त से फिल्मों से दूर रहीं अनुष्का शर्मा इस साल ‘चकदा एक्सप्रेस’ में लीड रोल करती नजर आएंगी. ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है. हालांकि इस फिल्म को देखने के लिए आपको सिनेमा हाॅल नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर जाना होगा. फिल्म में अनुष्का को बल्लेबाजी के गुर उनके पति और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सिखाए हैं. इसमें फिल्म में झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर के उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं.

विक्की कौशल की ‘छावा’

बीते साल ‘सैम बहादुर’ जैसी दमदार बायोपिक करने के बाद इस साल विक्की कौशल ‘छावा’ लेकर आने वाले हैं. ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें विक्की कौशल छात्रपति शिवाजी महाराज के बेेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में विक्की कौशल के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. फिल्म को मराठी डायरेक्टर लक्ष्मण डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

अजय देवगन की ‘मैदान’

हिट मशीन अजय देवगन इस साल अपनी फिल्म सिंघम अगेन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘मैदान’ को लेकर भी जमीन तैयार हो चुकी है. इसका ट्रेलर काफी पहले रिलीज हो चुका था. कोरोना के चलते ये फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई थी. लेकिन अब ‘मैदान’ इस साल रिलीज हो सकती है. ‘मैदान’ भारत के प्रसिद्ध फुटबाॅल कोच सैदय अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’

एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म भारत के पहले पैराओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. मुरलीकांत पेटकर ने 1972 में जर्मनी में हुए समर पैरालिम्पिक्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने 50 मीटर फ्री स्टाइलिंग 37.33 सेकंड्स में पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था. पहले ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे. लेकिन उनकी मौत के बाद ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. अब इसे कार्तिक आर्यन पूरी कर रह हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी.

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’

‘बायोपिक’ में सबसे पहले कंगना रनौत की होम प्रोक्डशन फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात कर लेते हैं. ये फिल्म भारत की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ पर बेस्ड है, जिसमें कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने वाली हैं.

ज़रूर पढ़ें