Comedian Pranit More की हुई पिटाई, Veer Pahariya का उड़ाया था मजाक, अब मांग रहे मांफी

Veer Pahadia-Comedian Pranit: पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' से डेब्यू करने के बाद से ही एक्टर वीर पहाड़िया काफी चर्चा में हैं. वीर पहाड़िया सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसने सबकों चौंका दिया है.
Veer Pahariya and Pranit More

वीर पहाड़िया और प्रणित मोरे

Veer Pahariya-Comedian Pranit: हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं इस फिल्म से बॉलीवुड में वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया. अपनी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से डेब्यू करने के बाद से ही एक्टर वीर पहाड़िया काफी चर्चा में हैं. वीर पहाड़िया सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसने सबकों चौंका दिया है.

जोक करना कॉमेडियन को पड़ा भारी

वीर पहाड़िया को लेकर कॉमेडियन प्राणित मोर ने जोक क्रैक किया था. जिसका हर्जाना कॉमेडियन को भरना पड़ा. कॉमेडियन प्राणित मोर के टीम ने खुलासा किया है. टीम ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि वीर पहाड़िया के फैंस बताकर कुछ दंगाइयों ने प्राणित के साथ मारपीट की. मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है.

कॉमेडियन प्राणित मोर ने 2 फरवरी को यहां के 24K Kraft Brewzz में स्टैंडअप परफॉरमेंस की थी. परफॉरमेंस के बाद प्राणित शो में आए फैंस से मिले. कॉमेडियन से मिलने के लिए 11-12 लोग उनके पास गए. लेकिन फोटो लेने के बजाए उन्होंने प्राणित को पीटना शुरू कर दिया.

मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान प्राणित मोर की टीम ने तनवीर शेख के नाम से की है. उनका कहना है कि तनवीर उस ग्रुप का लीडर था. उसने अपने गैंग के साथ मिलकर न सिर्फ प्राणित मोर को मारा बल्कि उन्हें धमकी भी दी. शख्स ने कहा- अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा.’

एक्टर ने कॉमेडियन से मांगी माफी

इस खबर के आने के बाद एक्टर वीर पहाड़िया का रिएक्शन सामने आया है. वीर ने प्राणित मोर की पोस्ट पर कमेंट कर इस पूरे मामले पर हैरानी जताई है. वीर का कहना है कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज शेयर करते हुए कॉमेडियन और उनके फैंस से माफी भी मांगी है. एक्टर ने कॉमेडियन से वादा किया है कि वो पर्सनली कोशिश करेंगे कि उनके साथ मारपीट करने वाले गुंडों को सजा दिलवा पाएं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हंगामे का दौर शुरू, वोटिंग के बीच सीलमपुर में BJP-AAP कार्यकर्ता आमने-सामने, मनीष और सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर उठाए सवाल

ज़रूर पढ़ें