दिल्ली चुनाव में हंगामे का दौर शुरू, वोटिंग के बीच सीलमपुर में BJP-AAP कार्यकर्ता आमने-सामने, मनीष और सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर उठाए सवाल

सौरभ भारद्वाज ने रिपोर्टर्स से कहा, "यह केवल गरीब गांववालों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. मैं यहां रहता हूं, यहां मेरा वोट है, इसलिए यह बदमाशी की जा रही है. आप काम से जीतिए, ऐसी बदमाशी क्यों कर रहे हो?"
Delhi Election 2025

मनीष सिसोदिया

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनावी महापर्व के बीच जहां एक ओर वोटिंग जारी है, वहीं सियासी माहौल भी गरमा चुका है. इस बीच जमनापार सीलमपुर विधानसभा सीट के ब्रह्मपुरी स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में बीजेपी उम्मीदवार ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया. इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि वहां पर फर्जी वोटिंग हो रही है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. यह हंगामा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और धक्कामुक्की हुई. हालांकि, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामला शांत किया.

बीजेपी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

दिल्ली के सीलमपुर में भी सियासी आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.बीजेपी ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाएं बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कर रही थीं. इसके बाद वहां माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया और विरोध के नारे गूंजने लगे. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थक चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे हैं.

सौरभ भारद्वाज ने बैरिकेडिंग पर उठाए सवाल

दिल्ली में मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों के पास बैरिकेडिंग लगाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आप के गढ़ों में दिल्ली पुलिस ने मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर बैरिकेडिंग कर दी है. चिराग दिल्ली मतदान केंद्र पर यह व्यवस्था लागू है. यहां बाइक, स्कूटर और कार की अनुमति नहीं है. ऐसे में लोग वोट कैसे देंगे? क्या बुजुर्ग और दिव्यांग 200 मीटर पैदल चलकर वोट डालने जाएंगे?”

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल से अवध ओझा तक…जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं दिल्ली के ये नेता

गरीब गांववालों को परेशान किया जा रहा है: सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने रिपोर्टर्स से कहा, “यह केवल गरीब गांववालों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. मैं यहां रहता हूं, यहां मेरा वोट है, इसलिए यह बदमाशी की जा रही है. आप काम से जीतिए, ऐसी बदमाशी क्यों कर रहे हो? आप के सभी गढ़ों में ऐसा किया जा रहा है. यहां मेट्रो से पैदल चलकर लोग आते हैं, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है और उन्हें दूसरी तरफ जाने के लिए कहा जा रहा है.”

इन सभी घटनाओं के बीच दिल्लीवासियों में एक चिंता का माहौल है कि क्या चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो पाएगी. चुनाव आयोग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और सुरक्षात्मक उपायों को सख्त कर दिया है. हालांकि, वोटिंग प्रक्रिया अब भी जारी है, लेकिन इन घटनाओं ने दिल्ली के चुनावी माहौल को और भी रोचक और गर्मा दिया है. अब देखना यह है कि ये आरोप-प्रत्यारोप चुनावी परिणामों पर किस हद तक असर डालते हैं.

ज़रूर पढ़ें