विवादों से घिरे ‘Emergency’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, कौरवों के खिलाफ युद्ध की घोषणा, हटाए गए ये सीन
Emergency Trailer 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पहले रिलीज हुए ट्रेलर और अभी के ट्रेलर में काफी कुछ चेंज देखने को मिल रह है. 1 मिनट 50 सेकंड के ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर में काफी सीन्स हटा दिए गए हैं. नए ट्रेलर में आपको इमरजेंसी के दौरान हुई राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा देखने को मिलती है.
यह फिल्म शुरू से ही विवादों से घिरी हुई है. फिल्म का टीजर हो या ट्रेलर फिल्म पर विवाद शुरू से देखने को मिला है. इन्हीं विवादों के कारण फिल्म के रिलीज की तारीखों को बार बार आगे किया गया है. अब आखिरकार यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले इसका दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस ट्रेलर की शुरुआत कंगना रनौत के दमदार सीन्स से होती है. जहां वो इमरजेंसी लगाने से पहले खुद को केबिनेट बता रही हैं.
इस नए ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को विवादित लीडर भी बताया गया है. इसमें चुनावी रैलियों से लेकर युद्ध के मैदान तक कई सीन्स देखने को मिल रहे हैं.
विवादों से घिरे फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिख समुदाय ने इसे आपत्तिजनक बताया था. शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली शाखा ने इस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट पर रोक की मांग उठाई थी. उनका कहना था कि ‘इमरजेंसी’ की वजह से सिख समुदाय को लेकर लोगों में हीन भावना फैल सकती है.
इंदिरा गांधी के रोल में कंगना रनौत की एक्टिंग लाजवाब है. फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े की एक्टिंग फैन्स को इम्प्रेस करने वाली है.
फिल्म से हटाए गए कई सीन्स
बता दें, ‘इमरजेंसी’ के विवादित सीनों पर सेंसर बोर्ड ने फैक्ट्स दिखाने को कहा था. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा था कि मेकर्स को इस फिल्म में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के भारतीयों को खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले बयानों के सोर्स पेश करने होंगे.
यह भी पढ़ें: India Gate का नाम ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग, भाजपा नेता जमाल सिद्दीकी ने लिखी PM को चिट्ठी
सेंसर बोर्ड ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी थी. इनमें अधिकतर सीन वे थे, जिन पर सिख संगठनों की तरफ से आपत्ति जताई गई थी.
फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है. इसमें उन्हें बच्चों व महिलाओं पर हमला करते हुए दिखाया गया है.
कब-कब टला रिलीज
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सबसे पहले 14 जनवरी, 2024 को ही रिलीज होने वाली थी. पर फिल्म उस डेट पर नहीं आई. उसके बाद 6 सितंबर को अगली डेट मिली. फिर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई. जिसके चलते इसकी रिलीज को टालना पड़ा और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. अब फाइनली यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.