एक इंच की चूक से कट जाती गर्दन, इस फिल्म में बाल-बाल बची थी जूही चावला की जान
Arjun Pandit Climax Scene: साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म अर्जुन पंडित ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. इस फिल्म में सनी देओल और जूही चावला ने शानदार काम किया था. फिल्म में भरपूर एक्शन और मारधाड़ के सीन थे, जो दर्शकों को बहुत पसंद आए. इसके गाने भी सुपरहिट थे और फिल्म का क्लाइमेक्स खास तौर पर बेहद दमदार था. इस क्लाइमेक्स के दौरान जूही चावला की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. जूही ने खुद इस खतरनाक शूटिंग का खुलासा किया था, और बताया कि वह कैसे एक इंच की चूक से अपनी गर्दन गंवा सकती थीं.
रेलवे ट्रैक के नीचे शूटिंग
जूही चावला ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस खतरनाक शूटिंग का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में उन्हें और सनी देओल को गुंडों से बचने के लिए रेलवे ट्रैक के नीचे तीन फीट गहरे गड्ढे में छिपना था. इस सीन को शूट करने के दौरान उनके ऊपर से एक हाई-स्पीड ट्रेन गुजरने वाली थी. जूही ने बताया कि इस वक्त उन्हें और सनी देओल को ट्रेंच में एक इंच भी हिलने की इजाजत नहीं थी. अगर उन्होंने जरा भी हिलने की कोशिश की होती, तो जूही की गर्दन कट सकती थी.
जिंदगी को छोड़ दिया भगवान के भरोसे
जूही चावला ने यह भी कहा कि इस सीन को करते वक्त उन्होंने पूरी तरह से सनी देओल को पकड़ रखी थी और बाकी सब कुछ भगवान के भरोसे छोड़ दिया था. इस शूटिंग के दौरान उन्होंने जितना जोखिम लिया था, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. जूही ने आगे यह भी कहा कि अगर उन्हें कभी फिर से ऐसा सीन करने के लिए कहा जाता, तो वह शायद इसे न करतीं.
फिल्म का अहम क्लाइमेक्स
अर्जुन पंडित का क्लाइमेक्स इतना रोमांचक था कि दर्शकों ने इसे बेहद सराहा. फिल्म में सनी देओल का किरदार एक गुस्सैल और ईमानदार इंसान का था, जबकि जूही चावला एक मजबूत और समझदार महिला की भूमिका में थीं. दोनों की जोड़ी फिल्म में देखने लायक थी और दोनों ही कलाकारों ने अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया था.
यह भी पढ़ें: ‘लगान’ के लिए कैसे 3000 लोगों ने बसाया चंपानेर गांव? आमिर खान ने तो अंग्रेजों को भी सिखा दी थी हिंदी
जूही चावला और सनी देओल की जोड़ी
फिल्म अर्जुन पंडित में जूही चावला और सनी देओल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इससे पहले दोनों ने डर जैसी सुपरहिट फिल्म में भी साथ काम किया था. उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों के बीच हमेशा ही खास रही है, और यही वजह है कि दोनों की जोड़ी को फिर से देखने की ख्वाहिश हमेशा बनी रहती है.
जूही चावला ने साफ किया कि वह ऐसी स्थितियों से बचने की कोशिश करती हैं. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में जोखिम उठाने वाले सीन आम होते हैं, लेकिन जूही जैसे अनुभवी कलाकार का यह खुलासा इस बात का प्रमाण है कि कभी-कभी एक इंच की चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. अर्जुन पंडित का यह क्लाइमैक्स आज भी लोगों के जहन में ताजा है.