‘पॉलिटिक्स में कोई डायरेक्टर नहीं, यहां केवल गाइडलाइन होती है’, बोलीं Kangana Ranaut
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अतुल सुभाष सुसाइड केस को लेकर बयान दिया था कि 99 फीसदी शादियों में पुरुष दोषी होते हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. कंगना राजनीति में आने के बाद अपने बयानों के कारण काफी चर्चा में रही हैं. इस पर उनका कहना है कि राजनीति में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती और न ही सिखाने के लिए कोई डायरेक्टर होता है. कंगना का कहना था कि वह धीरे-धीरे चीजें सीख रही हैं.
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ‘एजेंडा आजतक’ के मंच पर पहुंची थीं. अपने बयानों को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि यहां कोई स्क्रिप्ट राइटर नहीं है और न ही डायरेक्टर है. हमारी पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी के नाम से जानी जाती है. यहां लोग चाहे वो आरएसएस का बैकग्राउंड हो या एक जमीन से उठकर ऊपर आने वाले लोग, या एक हिंदू सेंटीमेंट रखने वाले हों, हर एक ही भावनाएं हैं.
पार्टी के हिसाब से चलना होता है- एक्ट्रेस
पार्टी के गाइडलाइंस पर कंगना रनौत ने कहा, “पार्टी की लाइन पर चलना आवश्यक होता है. हम लोगों को बता दिया जाता हैं कि आप इन मुद्दों पर परहेज कर सकते हैं. जैसे किसानों के मुद्दे पर आरक्षण के मुद्दे पर. वहीं हमें कभी-कभी इन मुद्दों पर बोलने से मना किया जाता है.”
ये भी पढ़ें: वरुण धवन ने Amit Shah को क्यों बताया ‘देश का हनुमान’? वायरल हो गईं एक्टर और गृह मंत्री के बीच की बातें
यहां कोई डायरेक्टर नहीं- कंगना
कंगना ने कहा कि बतौर पार्टी उसका स्टैंड क्या है, इस पर बोलने के लिए पार्टी के प्रवक्ता होते हैं. ऐसी बातें होती हैं. लेकिन यहां बिल्कुल ऐसा नहीं है कि यहां कोई स्क्रिप्ट हमको मिलती है और कोई डायरेक्टर हमें बताने के लिए होता है.
बता दें कि पिछले दिनों, कंगना लगातार अपनी अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं. इनकी मूवी को लेकर विवाद हुआ तो उसकी रिलीज अटक गई. वहीं कुछ सीन हटाए भी गए और अब जाकर यह मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मूवी में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.