‘कॉमेडी के नाम पर इज्जत उछाल रहे…’, Kunal Kamra विवाद पर Kangana Ranaut का बयान, एक्ट्रेस का कॉमेडियन ने उड़ाया था मजाक

कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना रनौत
Kunal Kamra Controversy: रविवार रात से महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी से सियासत गरमा गई है. इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने उपमुख्यमंत्री पर हुए आपत्तिजनक टिप्पणी पर बयान दिया है. उन्होंने कुणाल कामरा के बयान का विरोध करते हुए उसे गलत ठहराया है.
एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछालना गलत है. ये वही लोग हैं, जो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए हैं.
कामरा के साथ जो हो रहा वह लीगल
संसद पहुंची कंगना रनौत ने कुणाल कामरा के ‘गद्दार’ और ‘दलबदलू’ वाले मजाक को गलत बताते हुए कहा- ‘आप कोई भी हो और किसी के काम से यदि असहमत हैं तो इस तरह से नहीं बोल सकते. जब BMC ने मेरे ऑफिस को तोड़ा था तब भी कामरा ने मजाक उड़ाया था. मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था और इनके साथ जो हुआ वह लीगल है.’
कंगना ने आगे कहा- ‘आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. उनकी बुराई कर रहे हैं और उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा चलाते थे. आज वो अपने दम पर हैं. और कॉमेडी के नाम पर ऐसा करने वालों के पास क्या है? उन्होंने खुद की जिंदगी में क्या किया है? ये लोग जो जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए. मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ लिख सकें तो साहित्य में क्यों नहीं लिखते? कॉमेडी के नाम पर गाली या अभद्रता करते हैं.’
कंगना का फूटा गुस्सा
कंगना ने कामरा पर प्रहार करते हुए कहा- ‘कॉमेडी के नाम पर गाली-गलौज करना, हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों का मजाक उड़ाना, माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना गलत है. आजकल सोशल मीडिया पर किस तरह के लोग आ गए हैं, जो खुद को इनफ्लूएंसर्स कह रहे हैं. हमारा समाज कहां जा रहा है. दो मिनट की फेम के लिए ये क्या कर रहे हैं. हमें इस बारे में सोचना चाहिए.’
कुणाल कामरा ने उड़ाया था कंगना का मजाक
बता दें, साल 2020 में BMC ने कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ा था. इसके बाद कॉमेडियन ने शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत के साथ मजाक उड़ाते दिखे थे. एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के बाद 2020 का ये विद्ये सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. संजय राउत के साथ कुणाल कामरा के पुराने वीडियो में कंगना का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.