‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

फिल्म ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में शानदार प्रदर्शन किया. खासकर मैसूर सर्किट ने कमाई के मामले में बाजी मारी. 280 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म अब दर्शकों के भरोसे और ‘वर्ड ऑफ माउथ’ पब्लिसिटी के दम पर आगे बढ़ रही है.
Kesari Chapter 2 Box Office Collection

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे

Kesari Chapter 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार और आर. माधवन की धमाकेदार फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने गुड फ्राइडे पर बॉलीवुड की टॉप ओपनिंग फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर ली. जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत रही है. अक्षय कुमार ने बैरिस्टर सी. शंकरन नायर का किरदार बखूबी निभाया है, जो अंग्रेजों के खिलाफ कोर्ट में लड़े और जीते. अनन्या पांडे और आर. माधवन की जोड़ी ने भी कहानी में जान डाल दी है.

दूसरे दिन की जोरदार छलांग

पहले दिन ठीक-ठाक कमाई के बाद केसरी 2 ने दूसरे दिन कमाल कर दिखाया. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 30% की उछाल के साथ 9.50 करोड़ रुपये बटोरे. दो दिनों में कुल कलेक्शन 17.25 करोड़ तक पहुंच गया है. गुड फ्राइडे की छुट्टी के बावजूद पहले दिन का कलेक्शन थोड़ा कम था, लेकिन दूसरे दिन की बढ़त ने सबको चौंका दिया. रात के शोज में ऑक्यूपेंसी 41.71% तक पहुंची, जो दर्शकों के प्यार को साफ दिखाता है.

यह भी पढ़ें: Indore: सिंगर अरिजीत सिंह का 3 घंटे का लाइव कॉन्सर्ट, 18 करोड़ की कमाई; 22 हजार टिकट बिके

कहां-कहां बजा डंका?

फिल्म ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में शानदार प्रदर्शन किया. खासकर मैसूर सर्किट ने कमाई के मामले में बाजी मारी. 280 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म अब दर्शकों के भरोसे और ‘वर्ड ऑफ माउथ’ पब्लिसिटी के दम पर आगे बढ़ रही है. 20 अप्रैल, रविवार को केसरी 2 के और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. खुला बॉक्स ऑफिस और दर्शकों का प्यार इस फिल्म को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. अगर आपने अभी तक यह देशभक्ति से भरी कहानी नहीं देखी, तो जल्दी सिनेमाघरों की ओर रुख कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें