ये गाना सुनकर उज्जैन जाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे, महाशिवरात्रि से पहले रिलीज हुआ Akshay Kumar की आवाज में ‘Mahakal Chalo’
अक्षय कुमार का सॉन्ग 'महाकाल चलो' हुआ रिलीज
Mahakal Chalo Song Release: दुनियाभर के शिव भक्तों को पूरे साल महाशिवरात्रि का इंतजार रहता है. इस दिन महादेव अपनी बारात लेकर माता पार्वती से विवाह करने पहुंचते हैं. ऐसे में इस दिन को खास बनाने के लिए देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग पर खास महोत्सव का आयोजन किया जाता है. लेकिन सबसे ख़ास आयोजन उज्जैन के महाकाल मंदिर में किया जाता है. क्युकी इस दिन यहां की भव्यता और भी ज्यादा देखने को मिलती है.
इस दिन को खास बनाने के लिए बड़े-बड़े सिंगर शिव-पार्वती को समर्पित गाने रिलीज करते हैं. जो इस दिन को और खास बनाता है. अब इसी बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने शिव को समर्पित अपना सॉन्ग ‘महाकाल चलो’ रिलीज किया है.
मंगलवार, 18 फरवरी को अक्षय कुमार का सॉन्ग ‘महाकाल चलो’ जो की एक भक्ति गीत है वह रिलीज कर दिया गया. इस वीडियो सॉन्ग में अक्षय कुमार और सिंगर पलाश नजर आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस गाने में उज्जैन के महाकाल मंदिर और महाकाल लोक को भी दिखाया गया है. वहीं, इस गाने को रिलीज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर अक्षय ने लिखा- शिव भक्ति में एक और कदम, Mahakal Chalo! उम्मीद है कि जिस दिव्य अनुभव को मैंने गाते समय महसूस किया, वही आप भी महसूस करेंगे.’
जी हां, इस गाने को अक्षय कुमार ने गाय है. हाल ही में दो बार महाकाल मंदिर आ चुके अक्षय ने अपने इस गाने में रैप भी किया है. महाकाल मंदिर से अक्षय का पुराना नाता रहा है. उनकी फिल्म ‘OMG-2’ का कुछ हिस्सा महाकाल मंदिर के परिसर में शूट हुआ है.
खिलाड़ी कुमार की आवाज में रिलीज हुआ गाना ‘महाकाल चलो’ आपको भगवान शिव के महाकाल रूप की भक्ति में डूबो देगा. इस वीडियो सांग में अक्षय की भक्ति देख और गान सुन आप खुद को महाकाल जाने से नहीं रोक पाएंगे. गाना रिलीज होते ही इससे लाइक्स और शेयर किया जा रहा है. एक ओर गाने के पोस्टर में अक्षय कुमार ने शिवलिंग को जोर से पकड़ रखा है और महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस गाने में आपको पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो की आवाज भी सुनाई देगी.
यह भी पढ़ें: ‘Chhaava’ ने तोड़ा ‘पुष्पा-2’ का रिकॉर्ड, रिलीज के 4 दिन में बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म
इसका म्यूजिक विक्रम मोंट्रो ने दिया है और इसके बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं. गाने का बहुत ही प्रभावी तरीके से फिल्मांकन किया गया, जिसमें महाकाल मंदिर, महाकाल लोक और भगवान महाकाल का अभिषेक करते हुए दिखाया गया है.