‘Chhaava’ ने तोड़ा ‘पुष्पा-2’ का रिकॉर्ड, रिलीज के 4 दिन में बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म

Chhaava: छावा ने अपने पहले वीकेंड में धुआंधार कमाई की है. 'छावा' दर्शकों के ना सिर्फ उम्मीदों पर खरी उतरी, बल्कि इसने अनुमानों से ज्यादा कलेक्शन कर सभी को सरप्राइज भी कर दिया है.विक्की कौशल के फैंस ने इस फिल्म पर इतना प्यार बरसाया है और बरसा भी रहे हैं कि फिल्म अब रिकॉर्ड ब्रेक करने लगी है.
Chhaava

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने तोड़ा 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड

Chhaava: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने अपने ट्रेलर से ही दर्शकों के मन में बेचैनी ला दी थी. फिल्म देखने की ये बेचैनी रिलीज के बाद देखी जा रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से हॉउसफुल चल रही है. छावा ने अपने पहले वीकेंड में धुआंधार कमाई की है. ‘छावा’ दर्शकों के ना सिर्फ उम्मीदों पर खरी उतरी, बल्कि इसने अनुमानों से ज्यादा कलेक्शन कर सभी को सरप्राइज भी कर दिया है.

विक्की कौशल के फैंस ने इस फिल्म पर इतना प्यार बरसाया है और बरसा भी रहे हैं कि फिल्म अब रिकॉर्ड ब्रेक करने लगी है. ‘छावा’ ने मंडे टेस्ट पास करते हुए बेहतरीन परफॉरमेंस दिया है.

‘छावा’ ने का दिख रहा दम

रिलीज के बाद 17 फरवरी को फिल्म का पहला मंडे था. बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सोमवार का सामना ‘छावा’ ने तगड़ी दहाड़ के साथ की. वीकेंड में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाले छावा ने मंडे में भी दमदार कमाई की.

संडे को ‘छावा’ का कलेक्शन 49 करोड़ रुपये रहा. सोमवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘छावा’ की कमाई में संडे के मुकाबले लगभग 50% की ही गिरावट आई. विक्की कौशल की फिल्म ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अब 4 दिन में ‘छावा’ की कुल कमाई 145 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ की 130 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ते हुए, ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.

छावा’ ने झुकाया ‘पुष्पा 2’ को

छत्रपति संभाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर बनी इस फिल्म का क्रेज महाराष्ट्र में अलग लेवल पर चल रहा है. महाराष्ट्र में विक्की की फिल्म का क्रेज ऐसा है कि इसने अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में ज्यादा थिएटर्स वाली सिनेमा चेन मूवीमैक्स में, संडे को छावा ने करीब 2.04 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. इसी सिनेमा चेन में ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने अपने पहले संडे को 2.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: “अपने बच्चों को भेजेंगे इंग्लिश स्कूल और दूसरों के बच्चों को बनाएंगे मौलवी…”, सपा पर क्यों भड़क गए सीएम योगी?

बता दें कि रिलीज के बाद अपने पहले संडे पर ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने महाराष्ट्र में 21.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि ‘छावा’ ने पहले संडे में महाराष्ट्र में 23 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. महाराष्ट्र सर्किट में, एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अब ‘छावा’ के नाम दर्ज हो गया है.

विक्की कौशल की फिल्म ने पहले 4 दिन में 145 करोड़ की कमाई की है. अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि जिस तरह छावा कमाई कर रही है यह एक सप्ताह में 200 करोड़ आंकड़ा पार कर लेगी.

ज़रूर पढ़ें