Mahakumbh 2025: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भेष बदलकर पहुंचे महाकुंभ, कंधे पर बैग लटकाए और मुंह ढके आए नजर
रेमो डिसूजा
Mahakumbh 2025: आम लोगों से लेकर राजनेता, फिल्मी सितारे और साधु-संत सभी इस धार्मिक महापर्व में शामिल हो रहे हैं. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच एक ऐसा बॉलीवुड सेलिब्रिटी महाकुंभ पहुंचा, जिसे पहली नजर में कोई पहचान नहीं पाया. काले कपड़ों में, चेहरा काले कपड़े से ढके हुए, यह सेलेब्रिटी गुप्त रूप से महाकुंभ में शामिल हुआ.
पहले तो कोई नहीं समझ पाया कि यह शख्स कौन है, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने खुद अपनी पहचान उजागर की. यह और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा थे.
महाकुंभ में रेमो डिसूजा का वीडियो वायरल
रेमो डिसूजा ने महाकुंभ 2025 में अपनी उपस्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया. इस वीडियो में वह काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें नाव पर बैठे हुए और संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है.
रेमो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाले और रेज हार्ट के कई इमोजी लगाए. रेमो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और उनके इस आध्यात्मिक सफर की सराहना कर रहे हैं.
सेल्फ-ट्रेंड डांसर से कोरियोग्राफर तक का सफर
रेमो डिसूजा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने कोरियोग्राफर, डांसर, फिल्म डायरेक्टर और टीवी जज हैं. उनका असली नाम रमेश गोपी नायर है. रेमो का जन्म 2 अप्रैल 1974 को केरल के पालक्काड में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश गुजरात के जामनगर में हुई, जहां उनके पिता भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे.
यह भी पढ़ें: क्या सैफ छुपा रहे हैं सच? उस काली रात की कैसी कहानी! इस गुत्थी को नहीं सुलझा पा रही है मुंबई पुलिस
रेमो को बचपन से ही डांस का शौक था. खास बात यह है कि उन्होंने कभी पेशेवर डांस की ट्रेनिंग नहीं ली. वह सेल्फ-ट्रेंड डांसर हैं, जो माइकल जैक्सन से प्रेरित होकर डांस की दुनिया में आए.
रेमो ने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में अपनी पहचान बनाई. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में डांस पर आधारित फिल्में जैसे ‘एबीसीडी’ (एनीबडी कैन डांस) और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का निर्देशन शामिल है.