महाकुंभ में सुरों का संगम, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, मोहित चौहान समेत 30 से ज्यादा सिंगर होंगे शामिल

Maha Kumbh 2025: ध्यात्मिकता और संस्कृति के अनूठे संगम में आपको देश के बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी. जहां गंगा पंडाल में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक सुरों का अद्भुत समागम होगा.
Maha Kumbh 2025

शंकर महादेवन अपने सुरों से महाकुंभ के गायकी ईवेंट्स की शुरुआत करेंगे

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में आपको सुरों का संगम देखने को मिलेगा. आध्यात्मिकता और संस्कृति के अनूठे संगम में आपको देश के बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी. जहां गंगा पंडाल में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक सुरों का अद्भुत समागम का आयोजन किया गया है.

40 दिन के महाकुंभ में कई भव्य आयोजन की शुरुआत होगी. संगम की धरती पर सुरों का संगम आपको मंदमुक्तकर देगा. जिसकी शुरुआत प्रसिद्ध सिंगर शंकर महादेवन करेंगे. जबकि इसका समापन मोहित चौहान द्वारा की जाएगी.

कल्चरल मिनिस्ट्री द्वारा जारी सिंगर्स की लिस्ट में शंकर महादेवन से लेकर मोहित चौहान तक के नाम शामिल हैं. मंत्रालय ने शनिवार को ई-वेंट्स की तारीखों के साथ लिस्ट जारी की है. जिसमें बताया गया कि शंकर महादेवन अपने सुरों से महाकुंभ के गायकी ईवेंट्स की शुरुआत करेंगे. 13 जनवरी को शंकर महादेवन का पहला प्रोग्राम यहां होने वाला है. कार्यक्रम में देश के 30 से अधिक प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. जिनमें कैलाश खेर, कविता सेठ, नितिन मुकेश, सुरेश वाडेकर, हरिहरन और कविता कृष्णमूर्ति जैसे दिग्गज शामिल हैं.

इस दौरान शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत और नाट्य कलाओं का प्रदर्शन होगा, जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा. उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के महाकुम्भ नोडल अधिकारी अमित अग्निहोत्री के अनुसार, इस कार्यक्रम की विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: बेटियों की शादी के लिए 20,000 रुपए दे रही यूपी सरकार, जानिए आवश्यक शर्ते और कैसे करें आवेदन

प्रतिदिन अलग-अलग कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें शान, रवि त्रिपाठी, साधना सरगम, योगेश गंधर्व, श्वेता मोहन जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह आयोजन महाकुंभ में एक अलौकिक और भव्य आध्यात्मिक वातावरण तैयार करेगा, जो श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनने वाला है.

ज़रूर पढ़ें