क्या सैफ छुपा रहे हैं सच? उस काली रात की कैसी कहानी! इस गुत्थी को नहीं सुलझा पा रही है मुंबई पुलिस
सैफ अली खान
Saif Ali Khan Case: 16 जनवरी 2025 की रात बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के साथ एक घटना घटी, जिसने न केवल मीडिया में हलचल मचाई, बल्कि कई सवाल भी खड़े किए. इस घटना के बाद से सैफ, करीना कपूर और उनके परिवार के बयान और घटनाक्रम में कुछ ऐसे अनसुलझे पहलू सामने आ रहे हैं, जिनकी गुत्थी सुलझाना मुश्किल हो रहा है. अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सैफ अली खान एक सच छिपाने के प्रयास में झूठ बोल रहे हैं, या फिर सच कुछ और है जिसे अभी तक सामने नहीं लाया गया है?
एक रात, कई सवाल
सैफ अली खान ने पुलिस को जो बयान दिया, उसके मुताबिक, वह, उनकी पत्नी करीना कपूर, उनका बेटा जेह , एक नर्स और एक हमलावर उस रात मौजूद थे. सैफ के अनुसार, उस रात हमलावर ने जेह के कमरे में घुसकर हंगामा किया था. यह जानकारी सैफ ने पुलिस को दी, लेकिन फिर भी इस मामले में कई बातें स्पष्ट नहीं हो पाई हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब इतने सारे लोग घटना के गवाह थे, तो फिर आरोपियों और घटनास्थल की जानकारी में यह उलझन क्यों बनी हुई है?
इसके अलावा, सैफ के बयान में करीना के बारे में एक असमंजस पैदा करने वाली बात सामने आई. सैफ ने बताया कि करीना उस रात उनके साथ बैडरूम में थीं, लेकिन दूसरी तरफ, करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी बहन के साथ नजर आ रही थीं. इसके बाद सैफ के बयान पर सवाल उठने लगे कि अगर करीना उनके साथ थी तो वह अस्पताल में क्यों नहीं थीं? क्या यह बयान सही है या फिर कहीं कुछ छिपाया जा रहा है?
छिपे हुए सच की तलाश
सैफ और करीना के बयानों में कुछ असंगतियां पाई गईं हैं. सैफ के अनुसार, नर्स जेह के कमरे में सो रही थी, लेकिन ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा और अस्पताल के डॉक्टर ने दावा किया कि सैफ और करीना दोनों ही बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे. साथ ही, एक वायरल वीडियो में करीना अस्पताल के बाहर खड़ी हुई और परेशान दिख रही थीं. इन सब तथ्यों से यह सवाल उठता है कि क्या सैफ सच में पूरी घटना का ब्योरा दे रहे हैं, या फिर कुछ जानबूझकर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ग्लैमर से लेकर संन्यास तक…ममता कुलकर्णी कैसे बन गईं महामंडलेश्वर? जानें किन्नर अखाड़ा ही क्यों
पुलिस और अन्य गवाहों की भूमिका
इस मामले में और भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली, और सैफ के घर के बाहर गार्ड की लापरवाही के कारण कोई सुराग नहीं मिला. क्या यह सब महज एक संयोग था या फिर जानबूझकर किसी ने गड़बड़ी की थी? क्या पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है?
सैफ और करीना के बयान में अंतर
सैफ और करीना के बयान में अंतर और अस्पष्टता ने इस मामले को और जटिल बना दिया है. करीना के बयान में ऐसा कुछ नहीं है जो सैफ के बयान से मेल खाता हो, और इन असंगतियों ने मीडिया और लोगों के बीच शंका पैदा कर दी है. यही वजह है कि लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या सैफ अली खान जानबूझकर कुछ छिपा रहे हैं? या फिर उनका बयान किसी और वजह से उलझा हुआ है?
क्या सैफ छिपा रहे हैं कुछ बड़ा सच?
इस घटनाक्रम के बाद, जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है वह यह है कि क्या सैफ अली खान सच को छिपाने के चक्कर में हैं? अगर हां, तो उनका उद्देश्य क्या हो सकता है? क्या वे अपने परिवार के सम्मान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, या फिर किसी और कारण से घटनाओं को उलझा रहे हैं? इन सभी सवालों का जवाब शायद जल्द ही सामने आए, लेकिन फिलहाल यह मामला एक पहेली बनकर रह गया है.