5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Saif Ali Khan, पुराने घर में शिफ्ट हुआ सारा सामान
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे सैफ
Saif Ali Khan: 16 जनवरी को घर में घुसे चोर ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला किया था. जिसमें एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थे. हालांकि, मुंबई पुलिस ने अब उस आरोपी चोर को पकड़ लिया है. वहीं हमले में घायल सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल वह स्वस्थ हैं. सैफ आज शाम को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान अपने सतगुरु शरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे. सैफ अब अपने पुराने घर में रहेंगे, जहां वह पहले रहा करते थे. लीलावती अस्पताल से निकल कर सैफ सीधे फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपार्टमेंट को लिए निकल गए. सोमवार रात ही उनका-करीना सहित उनके बच्चों का सामान शिफ्ट कर दिया गया.
पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया
बता दें, सतगुरु अपार्टमेंट में आने से पहले सैफ परिवार के साथ फॉर्च्यून हाइट्स में रहते थे. बाद में उन्होंने उसे दफ्तर बना लिया था. इधर, मंगलवार अहले सुबह मुंबई पुलिस ने सतगुरु अपार्टमेंट में आरोपी शरीफुल के साथ 16 जनवरी का पूरा सीन रीक्रिएट किया. इसके लिए आरोपी शरीफुल को पुलिस सोमवार रात 1 बजकर 15 मिनट पर लॉकअप से निकालकर सबसे पहले बांद्रा स्टेशन पहुंची.
इसके बाद आरोपी शरीफुल को सुबह 3-4 बजे के बीच सैफ की सोसाइटी में ले जाया गया. आरोपी को ठीक उसी तरह से एक बैग पैक भी पहनाया गया था, जैसा उसने घटना के समय पहना था. इसके अलावा फोरेंसिक टीम अलग से भी सैफ के घर में जांच के लिए पहुंची. टीम ने सैफ के घर के बाथरूम की खिड़की, शाफ्ट और सीढ़ी से कुल 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए. आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था. हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला था.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे सचिन मीणा, सीमा हैदर बोलीं- मुझे जाने का बहुत मन है, लेकिन…
बता दें, 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ पर हमला हुआ था. उन्हें रीढ़ और गर्दन पर गंभीर चोटें लगी थी. इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया. मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात ठाणे से गिरफ्तार किया था.