Maha Kumbh 2025: 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे सचिन मीणा, सीमा हैदर बोलीं- मुझे जाने का बहुत मन है, लेकिन…

Maha Kumbh 2025: पाकिस्तान से आई सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है. हर वक़्त चर्चा में रहने वाली सीमा अब महाकुंभ में हाजिरी लगाना चाहती हैं. लेकिन वो जा नहीं पा रही हैं.
Maha Kumbh 2025

सीमा अब महाकुंभ में हाजिरी लगाना चाहती हैं

Maha Kumbh 2025: हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं पाकिस्‍तान से आई सीमा हैदर फिर से चर्चा में हैं. सीमा हैदर पकिस्तान से अपने साथ 4 बच्चे लेकर आईं थी. कुछ दिन पहले ही उन्होंने और उनके पति सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया था कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. अब एक बार फिर से ये दोनों चर्चा में हैं. चर्चा का कारण महाकुंभ है. ये दोनों महाकुंभ में जाना चाहते हैं.

पाकिस्तान से आई सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है. हर वक्त चर्चा में रहने वाली सीमा अब महाकुंभ में हाजिरी लगाना चाहती हैं. लेकिन वो जा नहीं पा रही हैं. महाकुंभ में नहीं जाने का कारण उनकी प्रेगनेंसी है. प्रेग्नेंट होने वो ऐसा नहीं कर पा रही हैं.

51 लीटर गाय का चढ़ाएंगे दूध

महाकुंभ जाने को लेकर सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने महाकुंभ में अपनी तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का फैसला लिया है. एपी सिंह मंगलवार को कुंभ आएंगे और सीमा और सचिन की तरफ से प्रसाद चढ़ाएंगे.

सभी लोग महाकुंभ जरुर जाएं- सीमा हैदर

सीमा के पति सचिन मीणा का कहना है कि उनकी महाकुंभ में गंगा स्‍नान करने की बहुत इच्‍छा है, लेकिन सीमा के गर्भवती होने की वजह से वह प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं. वह संगम पर 51 लीटर का दूध चढ़ाना चाहते है. वहीं, सीमा हैदर ने बताया कि वह सोशल मीडिया, टेलीविजन और मोबाइल के जरिए महाकुंभ का दर्शन करेंगी. सीमा ने कहा कि मैं तो नहीं जा सकती लेकिन मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि आप महाकुंभ जरूर जाएं

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर ढेर हुआ 1 करोड़ का इनामी नक्सली! 36 घंटे से ऑपरेशन जारी

बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जकोबाबाद की रहने वाली हैं. सीमा हैदर ने मई 2023 में अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान छोड़ दिया था और नेपाल के रास्ते भारत आ गईं थीं.

ज़रूर पढ़ें