सलमान खान ने बलूचिस्तान को अलग देश बताया तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, घोषित कर दिया ‘आतंकी’

Salman Khan on Balochistan issue: सलमान खान के बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने पर पाकिस्तान भड़क उठा. उन्हें आतंकी घोषित कर दिया.
Salman Khan Balochistan statement Pakistan reaction controversy

सलमान खान

Salman Khan Pakistan controversy: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के एक बयान से पाकिस्तान चिढ़ गया है. उन्होंने सऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम 2025 के दौरान कहा कि ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है. सलमान खान के बलूचिस्तान का नाम लेते ही पाकिस्तान को मिर्ची लग गई. इतना ही नहीं शहबाज सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है.

सलमान खान के इस बयान का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो पाकिस्तान में खलबली मच गई. पाकिस्तानी सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर सलमान खान को फोर्थ सेड्यूल में शामिल करते हुए आतंकी करार दिया गया. फोर्थ सेड्यूल एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आता है. हालांकि इसके बाद अभी तक सलमान खान की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

बलूचिस्तान में खुशी

जहां एक ओर पाकिस्तान इस बयान से अपनी साफ नाराजगी जता रहा है तो वहीं बलूचिस्तान इस बयान को लेकर खुशी जाहिर कर रहा है. बलूच नेताओं का कहना है कि यहां की 6 करोड़ जनता में उत्साह है. यह संकेत बलूचिस्तान को अलग राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में प्रेरित कर सकता है.

आजाद देश मानता है बलूचिस्तान

बता दें, पाकिस्तान के लोग बलूचिस्तान को अपने देश का हिस्सा मानते हैं लेकिन बलूचिस्तान खुद को आजाद देश बताता है. इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है. बलूचिस्तान में बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष भी देखने को मिलता है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए के हमलों में अब तक सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिक भी अपनी जान गंवा चुके हैं.

हालांकि सलमान खान ने ऐसा बयान जानबूझकर दिया या अनजाने में गलती हो गई. इसकी जानकारी अभी क्लियर नहीं हुई है. लेकिन उनके इस बयान ने एक बार फिर उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें